Author- Afsana  16/04/2024

Credit- Freepik

झुर्रियों से हैं परेशान, ऑलिव ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल

Credit-Freepik

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद लाभदायक होता है, इससे स्किन नेचुरल मॉइस्चराइज के साथ हाइड्रेट भी रहती है।

White Line

Credit-Freepik

ऑलिव ऑयल के साथ नींबू मिलाएं

चेहरे से झुर्रियों को कम करने के लिए स्किन पर ऑलिव ऑयल के साथ नींबू के रस को मिला कर लगा सकते हैं, यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसका उपयोग डॉटर की सलाह से लेकर करें।

White Line

Credit-Freepik

लगाने का सही तरीका

 इसे घोल को बनाने के लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाना है और कुछ समय तक चेहरे पर लगाए रखें।

White Line

Credit-Freepik

शहद के साथ ऑलिव ऑयल

1 चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच शहद मिलाकर उसमें अंडे की जर्दी मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें, इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर तकरीबन 10 मिनिट तक लगाए रखें।

White Line

Credit-Freepik

ऑलिव ऑयल और हल्दी

ऑलिव ऑयल के साथ हल्दी को भी मिक्स करके चेहरे पर लगाया जा सकता है जिससे आप अपने चेहरे से झुर्रियों को आसानी से हटा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ड्राईनेस करे दूर

 निरंतर रात के समय ऑलिव ऑयल लगा कर सोने से सुबह स्किन की ड्राईनेस खत्म हो जाती है, जिससे स्किन सॉफ्ट भी रहती है।

White Line

Credit-Freepik

एजिंग साइंस घटाए

 रोज रात में इस लाभदायक ऑयल को लगाने से स्किन से एजिंग साइंस घटता है, जिससे  स्किन की झुर्रियां भी कम होती है।

White Line

Credit-Freepik

ऑलिव ऑयल के गुण

 ऑलिव ऑयल में न्यूरोप्रोटेक्टिव, न्यूरोडीजेनेरेटिव, इम्यूनोमॉड्यूलेटरी, एंटीऑक्सिडेंट और हेपेटोप्रोटेक्टिव के पौष्टिक गुण शामिल होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद लाभदायक साबित हैं।

White Line