Author- Afsana  17/04/2024

Credit- Freepik

बच्चों के बालों को अच्छा और घना बनाने के लिए करें ये उपाय

Credit-Freepik

बालों की सही देख रेख

बच्चा हो या बड़ा सभी को बालों की ग्रोथ बढ़ाने और घना बनाने के लिए सही देख रेख की बेहद जरूरत होती है, यदि बालों की सही देख-भाल नहीं की जाती है तो बालों का झड़ना आम हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

बच्चों के बाल

नवजात बच्चों के कोमल शरीर की तरह उनके बाल भी बेहद कोमल और नाजुक होते हैं, जिसकी देख-रेख करना बेहद जरूरी होता है, तो चलिए जानते हैं बच्चों के बालों को घना कैसे बनाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

तेल से मालिश करें

 तेल बालों की जड़ों तक पहुंच कर बालों को नमी देता है, जिससे बाल को मजबूती मिलती है इसलिए आपको अपने बच्चों के बालों में हमेशा तेल लगाकर मालिश करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

बालों को धोएं

 बच्चे के अक्सर खेलते समय बालों में धूल मिट्टी जम जाती है जिस कारण बच्चों के बालों को हफ्ते में 3 बार धोना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

कंघा करते समय रखें ध्यान

हेयर वॉश करने के बाद बच्चे के बालों को कंघे की मदद से अच्छे से सुलझा लें ऐसा करने से बाल अधिक उलझ कर टूटते नहीं हैं और बालों की लंबाई भी बढ़ती है।

White Line

Credit-Freepik

सफाई का रखें ध्यान

बच्चे के बालों में कंघा करते समय सफाई का भी खूब ध्यान रखें, ऐसा ना हो कि बालों में डैंड्रफ जम रहा हो यदि ऐसा होता है तो बाद में पपड़ी बन कर डेंड्रफ के रूप में सामने दिखाई देती है।

White Line

Credit-Freepik

नाइट हेयर केयर है जरूरी

 रात को सोने से पहले बच्चे के बालों में हल्का तेल लगाएं, और बालों को अच्छे से सुलझाएं इससे बाल मजबूती के साथ बढ़ेंगे।

White Line

Credit-Freepik

गीले बालों में ना लगाएं तेल

बच्चे के बाल अगर गीले हैं तो आपको उन पर कभी भी तेल नहीं लगाना है इससे बाल कमजोर भी हो सकते हैं।

White Line