Author- Naaz Parveen 17/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर महिलाएं अपने दोमुहें बालों से काफी परेशान रहती हैं और जिससे उन्हें ड्राई व फ्रिजी हेयर्स की दिक्कतें भी हो जाती हैं।
Credit-Freepik
यहीं आपको बता दे दोमुहें बाल होने के कई कारण होते हैं जैसे, सही से देख भाल न करना, टाइम टू टाइम ट्रिम न करना या हानिकारक कैमोकालों का बालों पर इस्तेमाल करना।
Credit-Freepik
यहीं अब आप यह सोच रही होंगी कि, आपको अपने दोमुहें बालों से छुटकार कैसे और उनकी केयर किस तरह करनी चाहिए। तो चलिए आज जानते है।
Credit-Freepik
आज हम आपके बालों को सुधारने और उससे जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए कई बेहतरीन होम रेमेडीज लाए हैं।
Credit-Freepik
स्प्लिटेंड्स से राहत पाने के लिए आपको थोड़ी देर के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लगाना चाहिए।
Credit-Freepik
अपने बालों की सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए आप दही के साथ पपीते का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Credit-Freepik
शहद आपके बालों को सॉफ्ट बनाने और उससे जुड़ी दिक्कतों को खत्म करने के लिए काफी इफेक्टिव होता है।
Credit-Freepik
स्प्लिटेंड्स को दूर करने के लिए आप केले के साथ अंडा मिक्स करके दोनों को एक पेस्ट की तरह लगा सकती हैं।