Author- Afsana  18/04/2024

Credit- Freepik

बेडरूम डेकोरेट करने के सस्ते, सुंदर और टिकाऊ उपाय

Credit-Freepik

प्लांट 

अपने बेडरूम को कम खर्चे में सुंदर लुक देने के लिए आप इस तरह प्लांट्स को भी सजा सकते हैं, जिससे आपका बेडरूम बेहद सुंदर हो जाएगा।

White Line

Credit-Freepik

वॉल पेंटिंग

बेडरूम की बोरिंग दीवारों को आप खुद इस तरह से पेंटिंग कर के सुंदर बना सकते हैं, इसमें आपको अधिक खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।

White Line

Credit-Freepik

वॉल स्टिकर्स

कमरे को और भी सुंदर बनाने के लिए आप इस तरह के ट्रेंडी वॉल स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपको मार्केट में चीप रेट में भी मिल जाएंगे।

White Line

Credit-Freepik

सीनरी लगाएं  

कम खर्चे में रूम को सुंदर बनाने का ये सबसे अच्छा तरीका है, जहां आप अपने घर की दीवारों पर सुंदर सीनरी लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

फ्लावर पॉट्स से सजाएँ

कमरे की शान बढ़ाने के लिए आप फ्लावर पॉट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी पुरानी बोतल को खुद अच्छे से पैंट कर के फ्लावर पॉट्स की तरह सजा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

कांच की बोतलों में लाइट लगाएं

बेडरूम को और भी क्लासिक स्टाइल के साथ सजाने के लिए आप किसी भी पुरानी बोतल में इस तरह लाइट्स रख कर कमरे में सजा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पुराने फर्नीचर को नया बनाएँ

घर के पुराने फर्नीचर को दौबरा नया करने के लिए आप उस पर पैंट कर सकते हैं जो आपके कमरे की शान बढ़ा देगा।

White Line

Credit-Freepik

रंगीन मोमबत्ती से सजाएँ बेडरूम के कोने

बेडरूम के कोनों में आप इस तरह के खूबसूरत मोमबत्ती को भी सजा सकते हैं, जो आपके कमरे को और भी सुंदर बना देगा।

White Line