Author- Afsana  20/04/2024

Credit- Freepik

बालों में है जुएं, दूर करने के लिए करें ये उपाय

Credit-Freepik

बालों में जुए होने की समस्या

बालों में जुए होना एक साधारण बात है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के बालों में हो जाती है, लेकिन आप इस समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ये है जटिल समस्या

बालों में जूं होने के कारण सिर के स्कैल्प में बेइंतेहा खुजली होती है, साथ ही इसके चलते हेयर फॉल भी अधिक बढ़ जाता है।

White Line

Credit-Freepik

अदरक और नींबू का रस

बालों में जुए हैं तो इसके लिए आप एक अदरक को घिस लें और उसके रस में नींबू का रस निकाल लें और उसमें अपना रेगुलर शैम्पू मिक्स कर लें।

White Line

Credit-Freepik

हेयर वॉश करें

बनाएं गए मिश्रण को अब आप अपने बालों पर अच्छे से लगा लें और बालों को वॉश कर लें, इस मिश्रण को आप अपने बालों में हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नारियल तेल और कपूर

नारियल के तेल में हल्का गुनगुना कर लें और फिर उसमें 2 कपूर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और इस घोल को अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें।

White Line

Credit-Freepik

नींबू

 बालों से जूं को खत्म करने में नींबू का रस भी आपकी सहायता कर सकता है, इसके लिए आप नींबू का ताजा रस निकाल कर अपने बालों पर लगाएं, इससे जूं आसानी से मर जाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नीम

नीम बालों से जूं को बिलकुल खत्म करने के लिए सबसे अच्छा नुस्खा है, इसके लिए आपको नीम की पत्तियों को अच्छे से उबाल लेना है और पानी को एक बर्तन में निकाल कर ठंडा कर लें और उसे बालों की जड़ों पर लगा लें।

White Line

Credit-Freepik

प्याज

 प्याज के पानी में सल्फर भरपूर मात्रा में शामिल होता है, जिसकी मदद से सिर से जूं खत्म हो सकती है।

White Line