Author- Afsana 21/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मियों में दिन भर जूते पहनने के कारण शाम के समय जूतों से बेहद गंदी बदबू आने लगती है, जिसका कारण पसीना है।
Credit-Freepik
अगर आप भी अपने जूतों की गंदी बदबू से परेशान हो चुके हैं तो इस समस्या को हल करने के लिए, आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit-Freepik
जूतों की गंदी बदबू से बचने के लिए, आप रात भर जुते में बेकिंग सोडा डाल कर छोड़ दें और सुबह उसे कपड़े से साफ कर के पहन लें ऐसा निरंतर करने से आप के जाते से बदबू नहीं आएगी।
Credit-Freepik
जूते की बदबू को गायब करने के लिए आप जूसी फ्रूट के छिलकों को भी प्रयोग में ला सकते हैं, इसके लिए आपको जूते में इन छिलकों को डाल लेना है, इससे सारी बदबू गायब ही जाएगी।
Credit-Freepik
सफेद सिरके की मदद से आप अपने जूते से बिना धोएं बदबू गायब कर सकते हैं, इसके लिए आपको इस सिरके को जूते में छिड़कना है।
Credit-Freepik
जूते में लगा सारा सफेद सिरका एक कपड़े की मदद से साफ कर लें, इसी के साथ आप सिरके को पाने में घोल कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit-Freepik
टी- बैग को कुछ देर पानी में उबालने दें, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर ठंडा कर लें, और कुछ समय के लिए इसे जूते में डाल कर छोड़ दें।
Credit-Freepik
जूते की बदबू को खत्म करने के लिए जरूरी है कि आप अपने जुराबों को रोज बदलें।