Author- Afsana  24/04/2024

Credit- Freepik

7 साउथ इंडियन डिशेज जिन्हें आप अवश्य करें ट्राई

Credit-Freepik

मासाला डोसा

डोसा साउथ इंडिया का सबसे फेमस डिश है जिसे देश से लेकर विदेशों में भी बेहद चाव से खाया जाता है, अगर आपने इसका स्वाद अभी तक नहीं चखा है तो आपको जरूर चखना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

रसम

रसम साउथ इंडिया की बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी डिश है, जिसे आपको भी जरूर खाना चाहिए ।

White Line

Credit-Freepik

पेसरप्पप्पु पायसम

पेसरप्पप्पु पायसम मीठा होता है, जिसे काफी सारे मेवों के साथ बनाया जाता है, ये वहाँ की फेमस डिश है जिसे अन्य जगहों पर भी पसंद किया जाता है। आप भी इस टेस्टी डिश का स्वाद चख सकते हैं। 

White Line

Credit-Freepik

वाडा

साउथ इंडियन डिश में वाडा भी शामिल है, जिसे आपको जरूर खाना चाहिए। इसे डीप फ्राई कर के बनाया जाता है जिससे इसका स्वाद दुगना हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

पुट्टू

पुट्टू साउथ इंडिया का काफी पसंद किया जाने वाला डिश है, जिसे चावल से बनाया जाता है, इसे लोग आम भोजन की तरह सेवन करते हैं।

White Line

Credit-Freepik

अप्पम

अप्पम केरल का फेमस डिश है जिसे चावल के घोल से बनाया जाता है, इसका स्वाद आपका भी दिल जीत लेगा। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।

White Line

Credit-Freepik

पेसारट्टू

पेसारट्टू साउथ इंडिया के फेमस डिश के साथ हेल्दी डिश भी है, जिसे बनाने के लिए मूंग या हरे चने का इस्तेमाल किया जाता है आपको भी इसका स्वाद चखना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

फेमस के साथ हैं हेल्दी

साउथ इंडिया के ये सभी डिश आपको बेहतरीन टेस्ट के साथ हेल्दी भी रखेंगे, जिसका आपको भी सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

click here

White Line