Author- DNP NEWS DESK 25/04/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
हमारे बाल कितने ही सुन्दर क्यों न हो पर जब तक उसमे चमक नहीं आती वे बेजान लगते है। आजकल लोग बालो में चमक लाने के लिए कई तरह के हेयर सीरम का उपयोग कर रहें है, लेकिन उनमे केमिकल होने के कारण रिएक्शन का भी खतरा है। बालो में चमक लाने ले लिए हम लाए है कुछ नेचुरल टिप्स।
Credit-Google Images
एलोवेरा जेल हमारे बालो को शाइनी बनाता है क्योकि इसमें विटामिन-सी पाई जाती है जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इस जेल को बालों की रूट्स से लेकर बालों की लेंथ तक लगा सकते हैं।
Credit-Google Images
शहद को हल्का गरम कर पानी में मिलाएं और अपने बालों में मसाज करें तथा कुछ समय के बाद शैम्पू से धो ले, इससे बालो में चमक आ जाएगी। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाया जाता हैं जो बालों को हाइड्रेट तथा चमकदार बनाता हैं।
Credit-Google Images
नींबू का रस हमारे बालों को शाइनी बना सकता है क्योकि नींबू में विटामिन सी होता है जो बालों को मॉइस्चराइज़ रखता है तथा बालो में चमक ला देता है। यह रस को आप अपने बालो में सीधे लगा सकते है।
Credit-Google Images
बालो में शाइन लाने के लिए दही का प्रयोग कर सकते है। इस में पोषक तत्व होता है जो बालो के लिए बेहद फायदेमंद है। एक कप दही को कुछ समय तक बालो में लगाकर छोड़ दे फिर शैम्पू से बाल धो ले।
Credit-Google Images
सिरके को पानी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल में चमक आ जाती है क्योकि सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो बालों के पीएच लेवल को बनाए रखता है।
Credit-Google Images
अंडा हमारे बालों को शाइनी बना सकता है क्योकि अंडे में प्रोटीन और विटामिन होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और उनमे चमक ले आते हैं।अंडे का सफेद हिस्सा को बालों में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दे फिर शैम्पू से धो लें।
Credit-Google Images
नारियल के पानी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को हाइड्रेट रखते हैं जो उन्हें चमकदार बनाने में मदद करते हैं। आप इस पानी को सीधे अपने बालो पर अप्लाई कर सकते है।
Credit-Google Images
चाय के पानी को बालो में लगाने से बालो में चमक आ जाती है क्योकि चाय के पानी में फ्लेवोनॉयड्स और कैफीन पाया जाता है जी इसे चमकदार बनाता है।
Credit-Google Images
प्याज का रस बालों को शाइनी बनाने में मदद करता है क्योकि प्याज में सल्फर होता है जो बालों को पोषण देता है और उन्हें शाइनी बनाता है।इस रास को अपने बालों में लगाने के बाद कुछ समय के लिए छोड़ दें तथा शैम्पू से धो लें।
Credit-Google Images
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें शाइनी बनाने में मदद करते हैं। कॉफ़ी को पानी में घोल कर पेस्ट बनाकर अपने बालो में लगाए, कुछ समय तक छोड़े और फिर शैम्पू से धो लें।