Author- Afsana 25/04/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार चप्पल पहन कर नहीं नहाना चाहिए, इसके पीछे कई बड़े राज बताए गए है तो चलिए जानते हैं की आखिर क्यों चप्पल पहन कर नहीं नहाना चाहिए।
Credit-Instagram
शास्त्रों के मुताबिक जब हम नहाते हैं तो उस समय पानी के साथ शरीर से नकारात्मकता भी दूर होती है लेकिन यदि कोई चप्पल पहनकर नाहता है तो ऐसा माना जाता है की उसके शरीर से नकारात्मकता जुदा नहीं हो पाती है।
Credit-Instagram
मान्यता के अनुसार चप्पल पहन कर नहाने से शरीर से अशुद्धता दूर नहीं हो पाती है जिसके फलस्वरूप आप नहाने के बाद भी अशुद्ध ही रहते हैं।
Credit-Instagram
माना जाता है कि चप्पल पहन कर नहाने से शनि कुंडली पर भारी हो जाता है, क्योंकि चप्पल का संबंध शनि से होता है।
Credit-Instagram
चप्पल पहन कर नहाने से कई नुकसान भी हैं जैसे की यदि जो व्यक्ति चप्पल पहन कर नहाता है तो वह अधिक बीमारियों से घिरा रहता है।
Credit-Instagram
इस तरह से नहाने से मनुष्य पर नकारात्मकता बनी रहती है, जिससे वह मानसिक बीमारियों से भी घिरा रहता है।
Credit-Instagram
चप्पल पहन कर नहाने से शनि देव अप्रसन्न होते हैं जिससे जीवन में साढ़े साती एवं ढैय्या जैसी परिस्थितियां बनने लग जाती है, जीसके चलते जीवन में अनगिनत परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
Credit-Instagram
नहाते समय आपको नंगे पैर नहाना चाहिए इससे आप सीधे धरती से जुड़े हुए रहते हैं जिससे आपको कई बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है।