Author- DNP NEWS DESK 27/04/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
एलोवेरा के कई फायदे है जैसे की यह त्वचा को नमी देता है, पाचन में मदद करता है तथा बालों के ग्रोथ में भी सहयोग करता है। आइए जानते है इसके 9 फायदे को।
Credit-Google Images
एलोवेरा हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही अच्छा है। इसका जूस पिने से हमारे पाचन तंत्र साफ़ हो सकते है। कब्ज को भी रोकने में सहयोग करता है एलोवेरा।
Credit-Google Images
एलोवेरा हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। सुबह उठकर खाली पेट एलोवेरा या इसका जूस पिने से हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल सकती है।
Credit-Google Images
एलोवेरा एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चरीज़र है। यह हमारी त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है।
Credit-Google Images
खाली पेट एलोवेरा जूस के साथ आंवले के जूस को मिलकर पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और फैट बर्न होने के कारण वजन भी घट जाता है।
Credit-Google Images
एलोवेरा को हेयर सीरम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकतें है। यह बालो को स्मूथ बनाएगा और फ्रिज़ को कम करने में भी मदद कर सकता है।
Credit-Google Images
एलोवेरा को अपने स्कैल्प में लगाने से स्कैल्प जल्दी ड्राई नहीं होता है और इसके जेल को अपने बालो में लगाने से बालो में चमक आ जाती है।
Credit-Google Images
एलोवेरा जेल रिकवरी बहुत जल्दी कर लेता है तथा घाव या चोट में इस जेल को लगाने से घाव जल्दी भर जाता है ।
Credit-Google Images
एलोवेरा एक ही प्राकृतिक और केमिकल-फ्री मेकअप रिमूवल क्रीम है। इसके जेल को कॉटन में लेकर अपने चेहरे पर लगाने से आपका मेकअप आसानी से उतर जाएगा और आपके चेहरे को कोई नुक्सान भी नहीं पहुंचेगा।
Credit-Google Images
एलोवेरा आपको सनबर्न से राहत से राहक दिला सकता है क्युकी इसमें ठंडे गुण पाए जाते है। यह जलन और खुजली हटाने में भी मददगार है।