Author- DNP NEWS DESK 28/04/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
वैसे तो गहनों के काले होने के बहुत से कारण है पर ज्यादातर शरीर के गन्दगी और पसीने जब गहनों के संपर्क में आते हैं तो वह काले हो जाते हैं। इसके आलावा क्रीम, कास्मेटिक तथा परफ्यूम से भी काले पड़ जातें हैं गहनें।
Credit-Google Images
वैसे तो काले पड़े हुए गहनों को साफ़ करने के बहुत से तरीके है। कोई इसे नींबू से साफ़ करता है तो कोई ब्रश और गरम पानी से, तो आइए जानतें हैं की इसे कैसे साफ़ कर सकतें हैं ।
Credit-Google Images
काले पड़े हुए गहने को दो चम्मच बेकिंग सोडा और पानी में छोड़ दें और दस मिनट के बाद उसे दुबारा पानी से धो लें इससे आपके गहने साफ़ हो सकते है।
Credit-Google Images
काले पड़े हुए गहने को साफ़ करने के लिए एक कटोरी गर्म पानी में आधा नींबू का रास दाल दें और उसमे गहने को दाल कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर ब्रश से साफ़ कर लें।
Credit-Google Images
काले पड़े हुए गहने को साफ़ करने के लिए एक कटोरी गर्म पानी में थोड़ा सा वाशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी डालें और उसमे गहनों को आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर ब्रश और हलके साथ से साफ़ कर लें।
Credit-Google Images
काले पड़े हुए गहने को साफ़ करने के लिए एक कटोरी गर्म पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालें और उसमे गहनों को एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर ब्रश और हलके साथ से साफ़ कर लें।
Credit-Google Images
काले पड़े हुए गहने को साफ़ करने के लिए एक इंच टूथपेस्ट लेलें और उसमे तीन चम्मच पानी मिलालें उसमे गहनों को एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर ब्रश और हलके साथ से साफ़ कर लें।
Credit-Google Images
एक कटोरी गुनगुने पानी में दो चम्मच नमक डालें और उसमे गहनों को दाल कर एक घंटे के लिए छोड़ दें और उसके बाद उसे हलके हाथ से साफ़ करके सूखा लें।