Author- Afsana  28/04/2024

Credit- Instagram

फल से पेस्टिसाइड और केमिकल से छुटकारा पाने के 7 सटीक उपाय

Credit-Instagram

धोना 

फल या सब्जियों को बाजार से लाने के बाद उसका सेवन करने से पहले अच्छे से धो लेना बेहद जरूरी है। जिससे उनपर लगे पेस्टिसाइड और केमिकल को पूरी तरह साफ किया जा सकता है।

White Line

Credit-Instagram

नमक के पानी से धोएँ

फलों पर लगे पेस्टिसाइड और केमिकल  को हटाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप एक बाउल लें उसमें नमक और पानी को अच्छे से मिला लें उसमें फलों को कुछ देर डाल कर छोड़ दें।

White Line

Credit-Instagram

छिलका हटा कर सेवन करें

पेस्टिसाइड और केमिकल के सेवन से बचने का एक तरीका ये भी है कि आप फलों को छीलकर सेवन करें।

White Line

Credit-Instagram

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा पेस्टिसाइड और केमिकल को हटाने के लिए बेहद असरदार नुस्खा है, जिसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में घोल कर उसमें फलों को आधे घंटे के लिए छोड़ दें उसके बाद सेवन करें।

White Line

Credit-Instagram

हल्दी का पानी

हल्दी के पौष्टिक गुण फलों से केमिकल हटाने में भी मदद करते हैं जिसके लिए एक बर्तन में हल्दी को घोल कर उसमें फलों को कुछ देर के लिए डाल कर छोड़ दें और अच्छे से साफ कर के निकाल लें।

White Line

Credit-Instagram

सिरके करें यूज

फलों से केमिकल को साफ करने के लिए किसी भी सिरके का उपयोग कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए, फलों पर सिरके का छिड़काव करना है और फ्रूट्स को साफ कर लें।

White Line

Credit-Instagram

नींबू और बेकिंग सोडा का घोल

नींबू और बेकिंग सोडा को एक बर्तन में एक साथ घोल लेना है, जिसमें फलों को डाल कर अच्छे से साफ कर लें।

White Line

Credit-Instagram

गुनगुने पानी में डुबोएं

गुनगुने पानी में फलों को साफ करना आपको अजीब लग सकता है लेकिन इस तरकीब से भी आप फलों पर लगे केमिकल और पेस्टिसाइड को साफ कर सकते हैं।

White Line

Credit-Instagram

click here

White Line