Author- Afsana  28/04/2024

Credit- Instagram

हीटवेव में बेहोश होने से बचने के लिए फॉलो करें ये उपाय

Credit-Instagram

पानी अधिक पिएं

तेज गर्मी के मौसम में खुद को हीटवेव में बेहोश होने से बचाने के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए, जिससे आपके शरीर में पानी की कमी महसूस नहीं होगी।

White Line

Credit-Instagram

तरल चीजों का सेवन करें

गर्मियों में लू चलने पर जितना हो सके उतनी तरल चीजों का सेवन करना चाहिए, जिसमें नारियल पानी, पानी वाले फल और जूस शामिल है।

White Line

Credit-Instagram

चाय और कॉफी पीने से बचे 

अगर आप हीटवेव में बेहोश होने के खतरे से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाय और कॉफी का सेवन इस मौसम में बंद कर देना चाहिए।

White Line

Credit-Instagram

धूप में खुद को बचाएं

हीटवेव से खुद को बचाकर रखना बेहद जरूरी है, जिसके लिए आप जब  भी घर से बाहर निकले तो खुद को किसी कपड़े से अच्छे से कवर कर के ही निकले।

White Line

Credit-Instagram

दिन में इस समय ना निकले

तेज गर्मी के मौसम में अधिकतर 12 से 3 बजे तक तेज लू चलती है, जिससे बचने के लिए आपको इस समय बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलना चाहिए।

White Line

Credit-Instagram

शिकंजी का सेवन करें

हीटवेव में बेहोश होने से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चीनी पानी या फिर आप शिकंजी का भी सेवन कर सकते हैं, इससे आपके शरीर को खूब एनर्जी मिलेगी।

White Line

Credit-Instagram

प्रोटीन रिच फूड का सेवन करें

गर्मी के मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है कि सुबह के समय प्रोटीन रिच फूड का खूब सेवन करें जिससे आपको एनर्जी के साथ पोषण भी मिलेगा ।

White Line

Credit-Instagram

इन फलों को खाएं

गर्मी में लू से बचने के लिए तरल फलों का सेवन करना चाहिए, जिसमें संतरा , तरबूज, खीरा खरबूजा आदि शामिल है।

White Line

Credit-Instagram

click here

White Line