Author- DNP NEWS DESK 29/04/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
महिलाओं के घुंगराले बाल बहुत सुन्दर लगतें है लेकिन जब वो पतले हो जाते हैं तो बेजान से लगते हैं। कुछ महिलाएं अपने घुंगराले बालों को स्ट्रेट कराने के लिए हेयर ट्रीटमेंट भी करवाती हैं जिससे उनके बाल डैमेज हो सकतें हैं। आइए जानतें हैं कुछ टिप्स की कैसे रखें घुंगराले और पतले बालों का ध्यान।
Credit-Google Images
बालों को बार-बार धोने से उनकी नमी चली जाती है और वे ड्राई होकर टूटने लगते हैं। बालों को हफ्ते में 2 बार से ज्यादा नहीं धोना चाहिए और सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit-Google Images
बालों को पोषण देने के लिए इनमे हफ्ते में दो बार तेल लगाना चाहिए और स्कैल्प में मसाज करना चाहिए।
Credit-Google Images
घुंगराले बालों को हमेशा ठन्डे पानी से धोना चाहिए क्योकि ठंडा पानी बालों के क्यूटिकल्स को क्लोज करने का काम करता है और बालों को हेल्दी बनाता है।
Credit-Google Images
घुंगराले बालों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है तथा इनमे वुडेन या मेडिकेटिड कंघे का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे बाल कम टूटतें हैं।
Credit-Google Images
सोते वक़्त घुंगराले बालों के लिए रेशम या साटन के तकिये का प्रयोग करना चाहिए जिससे इसका मुलायम फैब्रिक बालों को सुरक्षित रखें।
Credit-Google Images
घुंगराले बालों के लिए हेयर मास्क बहुत जरुरी है क्योकि इससे हेयर ब्रेकेज और स्पिल्ट एंड्स कम हो सकतें हैं।
Credit-Google Images
घुंगराले बालों में शाइन लाने के लिए और हेल्दी बनाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
Credit-Google Images