Author- Afsana  02/05/2024

Credit- Freepik

Platelet count बढ़ाने के लिए ये 10 सुपरफूड्स हैं बेमिसाल

Credit-Freepik

हल्दी का पानी 

हल्दी वो नेचुरल चीज है जिसके सेवन से कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है, इसमें करक्यूमिन शामिल होता है, जिसकी मदद से प्लेटलेट काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

पालक 

हरी पत्तेदार सब्जियों में से पालक एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन करने से प्लेटलेट काउंट में व्रद्धि होती है।

White Line

Credit-Freepik

अंडा 

अंडा प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है, जिसको डाइट में शामिल कर के प्लेटलेट काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

दाल और बिन्स

दाल के साथ बीन्स का निरंतर सेवन करना चाहिए, ये शरीर को भरपूर प्रोटीन के साथ प्लेटलेट काउंट को भी बढ़ाने में  मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

बादाम 

बादाम का सेवन रोज करने से शरीर में रक्त कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं, जिससे प्लेटलेट काउंट में भी व्रद्धि होती है।

White Line

Credit-Freepik

अलसी का बीज

अलसी के बीज में ओमेगा 3, फैटी एसिड, जिंक और मैग्नीशियम शामिल होता है, जो बॉडी में प्लेटलेट काउंट को बढ़ाता है।

White Line

Credit-Freepik

दही 

दही में कई पौष्टिक तत्व शामिल हैं जिससे ये भी सुपरफूड्स में गिना जाता है, इसका सेवन कर के भी प्लेटलेट काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ओट्स 

ओट्स का सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, जिसके साथ ही ये प्लेटलेट काउंट में भी व्रद्धि करता है।

White Line

Credit-Freepik

टमाटर 

टमाटर का निरंतर सेवन करने से ये शरीर में ना केवल प्लेटलेट काउंट को बढ़ावा देता है बल्कि यह शरीर में लाल खून को भी बढ़ाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

संतरा 

संतरे के साथ वे सभी फल जिनमें विटामिन सी शामिल होते हैं उन सभी का सेवन करने से भी शरीर में प्लेटलेट काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

White Line