Author- DNP News Desk 05 /05/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे | उन्होंने सत्ता में 3 बार इस पद को संभाला है | आइए उनकी कही बातों में से उनके फेमस 10 कोट्स जानते है |
Credit-Google Images
जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका ‘पूर्णता’ में ही विचार किया जाना चाहिए।
Credit-Google Images
जब मैं बोलना चाहता हूं तो लोग सुनते नहीं, जब लोग चाहते हैं, की मैं बोलूं तो मेरे पास बोलने को कुछ नहीं होता.
Credit-Google Images
सेवा-कार्यों की उम्मीद सरकार से नहीं की जा सकती । उसके लिए समाज-सेवी संस्थाओं को ही आगे उगना पड़ेगा ।
Credit-Google Images
अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है ।
Credit-Google Images
शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होनी चाहिए। ऊँची से ऊँची शिक्षा मातृ भाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए।
Credit-Google Images
राष्ट्र कुछ संप्रदायों तथा जनसमूहों का समुच्चय मात्र नहीं, अपितु एक जीवमान इकाई है।
Credit-Google Images
परमात्मा भी आकर कहे कि छुआछूत मानो, तो मैं ऐसे परमात्मा को भी मानने को तैयार नहीं हूं, लेकिन परमात्मा ऐसा कर ही नहीं सकता.
Credit-Google Images
मेरे पास न तो दादा की दौलत है और न ही पिता की संपत्ति, मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है, जो इन सबसे बहुत बड़ा है.
Credit-Google Images
हमारे पड़ोसी कहते है की एक हाथ से ताली नही बज सकती. हमने कहा चुटकी तो बज ही सकती है.
Credit-Google Images
आज मानव और मानव के बीच में जो भेद की दीवार खड़ी है उसे हटाना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय अभियान को आवश्यकता हैं।