Author- Afsana 06/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
फ्रिज खराब होने से पहले उसमें कई समस्या होने लगती है, जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि आपका फ्रिज बहुत जल्द खराब होने वाला है या नहीं।
Credit-Freepik
फ्रिज पूरी तरह खराब होने से पहले उसमें कूलिंग कि कमी हो जाती है। इस समस्या के दौरान फ्रिज में रखा सामान भी ठंडा नहीं हो पाता है।
Credit-Freepik
जब फ्रिज में रखा खाना खराब होने लगे तो समझ लीजिए कि आपका फ्रिज ठीक तरहा से काम नहीं कर रहा है और वो बहुत जल्द खराब होने वाला है।
Credit-Freepik
रेफ़्रिजरेटर के खराब होने की एक निशानी ये भी है कि फ्रिज के पीछे से काफी जोरों से आवाजे भी आने लगती है ।
Credit-Freepik
वैसे तो फ्रीजर में बर्फ जमना उसकी पहचान होती है लेकिन फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमने लग जाना ये फ्रिज के खराब होने की बड़ी निशानी है।
Credit-Freepik
फ्रिज के लीकेज होने का अर्थ है उसमें से पानी का निकलना जो फ्रिज के लिए ठीक नहीं है, ये तब होता है जब फ्रिज में कोई बड़ी समस्या हो गई हो।
Credit-Freepik
एक लंबे समय तक फ्रिज का यूज करने के बाद फ्रिज के पीछे लगी सिलेंडर अधिक गर्म होने लगती है, जिससे फ्रिज खराब होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Credit-Freepik
अगर आपकी भी फ्रिज 10 वर्ष पुरानी है तो वो कभी भी खराब हो सकती है, जिसमें ये सभी परेशानियाँ देखने को मिल सकती है।