Author- DNP News Desk  06 /05/2024

Credit- Google Images

क्या चावल का पानी आपके बालो को काला और घना बना सकता है?

Credit-Google Images

चावल का पानी 

कोरियन और जापानी महिलाएं अपनी खूबसूरती और बालों के लिए चावल का जम कर इस्तेमाल करती है | आइए चावल के पानी को बालों में लगाने से क्या होता है जानते है | 

White Line

Credit-Google Images

डैमेज बालों को रिपेयर करें  

चावल के पानी में इनोसिटोल होता है | जिससे ये बालों को प्रोटीन देकर डैमेज से रिपेयर करता है | अपने डैमेज बालों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है | 

White Line

Credit-Google Images

बालों की ग्रोथ 

इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेज़ी से होती है | ये आपके स्कैल्प में जाकर पोरस को भी खोलता है | बालों की ग्रोथ से परेशान है तो ये लगा सकते है | 

White Line

Credit-Google Images

बालों का टेक्सचर 

चावल के पानी में विटामिन बी और ई होती है | जिससे रूखे -सूखे और बेजान बालों को चमक और पोषण मिलता है | अपने बालों में शाइनिंग के लिए इसे लगा सकते है | 

White Line

Credit-Google Images

रुसी की समस्या 

स्कैल्प में जाकर ये रुसी की समस्या में भी राहत दे सकता है | इसके नियमत उपयोग से आपके बालों से रुसी कम हो सकती है | 

White Line

Credit-Google Images

बालों का झड़ना 

अगर आपके बाल ज्यादा झड़ने लगे है , तो आपको चावल का पानी इतेमाल करना चाहिये | इससे पीएच लेवल समान्य होता है जो बालों का झड़ना कम करता है | 

White Line

Credit-Google Images

स्कैल्प पीएच 

चावल का पानी स्कैल्प के पीएच को सामन्य करने में मदद कर सकता है | जिससे बाल स्वस्थ और खुबसूरत हो सकते है |  

White Line

Credit-Google Images

नमी लॉक करें 

चावल का पानी मॉइस्चराइजर का काम भी करता है | इससे बालों में नमी बनी रहती है और वो मुलायम हो जाते हैं |

White Line

Credit-Google Images

कैसे बनाये चावल का पानी 

चावल को धो कर एक भगोने  में पानी के साथ 24 घंटे के लिए रख दे | उसके बाद उसे कांच की बोतल में स्टोर करले | इसे 30 मिनिट तक स्कैल्प पर लगा कर रखे फिर शैम्पू से धोले |

White Line

Credit-Google Images

White Line