फ्रिज को रखते समय ना करें ये बड़ी गलती, झेलने पड़ेंगे नुकसान

Credit- Google Images

Author-  Anjali Wala 10/05/2024

हो जाए सचेत 

अगर आप दीवार से चिपकाकर फ्रिज को रखे हैं तो आज ही हो जाए सचेत क्योंकि यह है आपके लिए नुकसानदायक।

White Line

Credit- Google Images

 नुकसान 

फ्रिज को दीवार से सटाकर रखने से आपको झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान इसलिए हमेशा रहे अलर्ट।

White Line

Credit- Google Images

दीवार खराब

फ्रीज से निकलने वाली गर्मी की वजह से आपके दीवार खराब हो सकते हैं इसलिए भूल कर भी ये गलती ना करें।

White Line

Credit- Google Images

 जंग लगने की संभावना 

अगर आपने दीवार से सटाकर फ्रिज को रखा है तो इससे जंग लगने की संभावना भी है और ऐसे में पंखे और मोटर खराब हो सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

कूलिंग कैपेसिटी

इसकी वजह से फ्रिज की कूलिंग कैपेसिटी पर भी असर पड़ता है जल्दी ठंडा होना मुश्किल होता है।

White Line

Credit- Google Images

खाने की चीज खराब

दीवार के पास फ्रिज होने की वजह से फ्रिज के अंदर रखी खाने पीने की चीज जल्दी खराब हो सकती है।

White Line

Credit- Google Images

बिजली बिल 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फ्रिज के दीवार के पास रहने से कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है जिसकी वजह से बिजली बिल भी ज्यादा आ सकता है।

White Line

Credit- Google Images

सीधे धूप न पड़े

फ्रिज को रखते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि उस पर सीधे धूप न पड़े वरना आपका फ्रीज खराब हो सकता है।

White Line

Credit- Google Images

फ्रिज-दीवार की दूरी 

फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 15 सेंटीमीटर की दूरी होनी जरूरी है।

White Line

Credit- Google Images