Author- DNP NEWS DESK 11/05/2024

Credit- Google Images

International Nurse Day 2024: महत्व, थीम और क्यों है खास

Credit-Google Images

इंटरनेशनल नर्स डे

नर्सों को आदर और सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को इंटरनेशनल डे मनाया जाता है।

White Line

Credit-Google Images

फ्लोरेंस नाइटिंगेल 

फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक ब्रिटिश नर्स थी। उन्होंने 19वीं सदी में नर्सिंग क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। 12 मई का चुनाव उनके बर्थडे के दिन उनको सम्मानित करने ले लिए किया गया है।

White Line

Credit-Google Images

इतिहास

अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 1953 में राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर के सामने नर्स डे मनाने को कहा था लेकिन मंजूरी नही मिल पाई थी। और फिर 12 मई, 1974 को इंटरनेशनल नर्स डे मनाने की घोषणा की गयी। 

White Line

Credit-Google Images

थीम

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम है- "देखभाल की आर्थिक शक्ति"। इसकी घोषणा इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ नर्सेज की अध्यक्ष डॉ पामेला सिप्रियानो ने किया। 

White Line

Credit-Google Images

महत्व

यह दिवस का महत्व नर्सों की  निस्वार्थ सेवा और योगदान दर्शाता है की वो किस तरह से अपने मेहनत और समर्पण के साथ मरीजों की सेवा में लगी रहती है।

White Line

Credit-Google Images

नर्स सप्ताह

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह की शुरुवात 6मई से हुई और 12मई को समाप्त हो जाएगी।

White Line

Credit-Google Images

कैसे मनाएं

इस दिन आप किसी नर्स को धन्यवाद दे सकतें है तथा उनको उनकी महत्व बता सकते है।

White Line

Credit-Google Images

उद्धरण

हर दिन नर्स दिवस होना चाहिए क्योकिं आपके पास धन्यवाद करने के लिए बहुत कुछ है!

White Line