Author- Afsana 15/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर बचा हुआ खाना फ्रिज में यूहीं रख दिया जाता है, जिससे वो खराब हो जाता है, लेकिन अगर आप इसे किसी इस तरह के बॉक्स में पैक कर के रखेंगे तो खाना खराब नहीं होगा।
Credit-Freepik
खाने को फ्रेश रखने के लिए जरूरी है उसे अच्छे से इस तरह कवर कर के रखा जाए।
Credit-Freepik
अगर आप बचे हुए खने को घर के किसी बर्तन में रख रहे हैं तो उससे पहले उसे अच्छे से ढक कर फ्रिज में रखें।
Credit-Freepik
बचे हुए खाने को अगर खराब होने से बचना चाहते हैं तो फूड को फ्रिज के ऊपरी हिस्से में रखें जिससे उसे कूलिंग मिलती रहे।
Credit-Freepik
बचे हुए खान को फ्रिज में कभी भी गर्म नहीं रखना चाहिए, इसलिए इसे पहले ठंडा होने दें फिर उसे फ्रिज में रखें।
Credit-Freepik
अगर आप फ्रिज में खाने को इस तरह मिला कर रखेंगे तो खाना खराब हो जाएगा, इसलिए सभी चीजों को अलग-अलग कर के रखें।
Credit-Freepik
फ्रिज में बचे हुए खाने को रखते समय ध्यान रहे कि जो पहले से फ्रिज में खाना रखा है उसे जल्द निकाल लिया जाए वरना दूसरी चीजें भी खराब हो सकती हैं।
Credit-Freepik
दूध हर घर के फ्रिज में रखा जाता है, बता दें दूध को ठंडा कर के फिर फ्रिज में रखा जाना चाहिए।
Credit-Freepik
बचे हुए खाने को फ्रिज में 2-3 दिनों से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए, इससे सेहत के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।