Author- Naaz Parveen 17/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
इंडोर प्लांट घर को खूबसूरत बनाने और इंवायरमेंट को अच्छा बनाने के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, जिससे हर कोई इन्हें अपने घर में लगाना पसदं करता है।
Credit-Freepik
लोग इंडोर प्लांट लगा तो लेते हैं लेकिन, उसका ख्याल कैसे रखना है ये उन्हें नहीं पता होता। यहीं आज हम आपके इंडोर प्लांट्स को हरा भरा रखने के कुछ आसान टिप्स लाए हैं।
Credit-Freepik
इंडोर प्लांट को हरा भरा रखने के लिए आपको सबसे पहले के अच्छी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां, न ज्यदा धूप आए और न ही कम।
Credit-Freepik
इंडोर प्लांट्स को खिला हुआ बनाए रखने के लिए आपको समय-समय पर उसकी छटाई करनी चाहिए।
Credit-Freepik
इंडोर प्लांट में ज्यादा पानी की जरुरत नहीं पड़ती इसलिए आपका उनमें पानी का ध्यान देना भी बेहद जरुरी है।
Credit-Freepik
अपने इंडोर प्लांट को कीड़ों और गंदगी से बचाने के लिए आपको टाइम टू टाइम चेक करते रहना चाहिए।
Credit-Freepik
इंडोर प्लांट्स में ज्यादा खाद डालने से कीड़े लगने और पेड़ों के सड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
Credit-Freepik
अगर आप चाहते हैं कि, आपके इंडोर प्लांट्स खिले रहें तो, आपको समय-समय पर प्लांट की सूती कपड़े से सफाई करनी चाहिए।