Author- Afsana 23/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
रात को सोते समय सभी को सपने आते हैं और सपनों में दिखाई दे रहे चीजों का असल जीवन में कोई ना कोई संबंध जरूर होता है। इसी तरह सपने में किसी को रोते देखने का भी एक अर्थ होता है।
Credit-Freepik
अगर आप खुद को अपने सपने में रोते हुए देखते हैं तो ये कोई घबराने की बात नहीं है। ये जीवन में सकारात्मक बदलाव आने का संकेत होता है।
Credit-Freepik
अगर आप खुद को अकेले रोते हुए पाते हैं तो ये परिवार में खुशी आने का साकेत देती है।
Credit-Freepik
अगर आप किसी की डेथ पर रोते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ ये नहीं है कि ऐसा दोबारा होगा, लेकिन ये जीवन में कुछ खोने का संकेत देती है।
Credit-Freepik
सपने में किसी दूसरे को रोते हुए देखने का अर्थ अच्छा नहीं माना जाता है, ये आने वाली जिंदगी में परेशानियों का संकेत देती है।
Credit-Freepik
सपने में अगर आप अपने माता पिता को या खुद को उनके साथ रोते हुए देखते हैं तो ये जीवन में किसी बड़ी दुर्घटना घटने का संकेत देती है।
Credit-Freepik
सपने में किसी छोटे बच्चे का रोना शास्त्रों में अच्छा नहीं बताया गया है, अगर आप ऐसा कुछ अपने सपने में देखते हैं तो ये आपके जीवन में बड़ी मुसीबत ला सकती है।
Credit-Freepik
अगर आप अपने सपने में किसी मरे हुए व्यक्ति को रोते हुए देखते हैं तो ये उस मृत मनुष्य के नाराज होने की और इशारा करता है।