Author- Afsana  27/05/2024

Credit- Freepik

गर्मियों में Alkaline Water पीने के नायाब फायदे

Credit-Freepik

क्या है अल्कलाइन वॉटर

अल्कलाइन वॉटर का इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे देखो उसे इस पानी के सेवन का सुरूर है क्योंकि ये पानी नॉर्मल पानी के मुकाबले इसमें एसिडिक की कम मात्रा शामिल होता है, जो शरीर को कई प्रकार के लाभ भी पहुंचाता है।

White Line

Credit-Freepik

होम मेड़ अल्कलाइन वॉटर

जी हैं अब आप भी इस महंगे पानी को अपने घर पर ही आसानी से बना कर पी सकते हैं, जिससे आपको अनगिनत स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे।

White Line

Credit-Freepik

सामग्री

इस जादुई पानी को घर पर बनाने के लिए आपको एक बोतल पानी, एक नींबू, एक खीरा, पुदीना, चुकंदर, धनिया पत्ता चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

बनाने का तरीका

इस वॉटर को बनाना बेहद आसान है, जिसके लिए बस आपको सारी बताई गोई सामग्री को पानी में डाल देना है और अच्छे से चम्मच के सहारे मिला देना है और 12 घंटे के लिए छोड़ देना है।

White Line

Credit-Freepik

12 घंटे बाद करें सेवन

इस पानी को 12 घंटे के बाद छान कर सेवन करें, इसमें मौजूद बैक्टेरिया पेट के कई रोगों को दूर कर देगा।

White Line

Credit-Freepik

डाइबिटीज से दिलाए राहत

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मन्ना है कि  इस पानी को लगातार सेवन करने से डायबिटीज की बीमारी में कमी आती है।

White Line

Credit-Freepik

बॉडी हाइड्रेट रखे

इस पानी में मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स शरीर को लाभ देते हैं, जिससे ये सभी मिलकर बॉडी को हाइड्रेट भी रखने में मदद करते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

इस पानी के सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है, जिसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज भी कर सकते हैं।

White Line