Author- Gaurav 27/05/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
धाकड़ लुक व फीचर्स से लैस मारुति के इस कार को 9 मई 2024 को लॉन्च किया गया।
Credit-Google Images
लुक के मामले में Maruti Swift 2024 बेहद धाकड़ और स्टाइलिश है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
Credit-Google Images
Maruti Swift 2024 की कीमत (एक्स शोरूम) 649000 रुपये से शुरू है।
Credit-Google Images
मारुति के इस कार को क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, अलॉय व्हील, DRLs, टेल लैंप व Wraparound Seats से डिजाइन किया गया है।
Credit-Google Images
सेफ्टी फीचर के तौर पर Swift 2024 में 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ESP, रिवर्स कैमरा पार्किंग, ISOFIX व anti-lock braking system (ABS) विथ Electronic Brakeforce Distribution जैसे फीचर हैं।
Credit-Google Images
Swift 2024 में टेक्नोलॉजी के तौर पर न्यू Z सीरीज इंजन है जो कि Petrol MT (1.2L) पर 24.8km/l व Petrol AMT (1.2L) पर 25.75km/l का माइलेज देता है।
Credit-Google Images
इंजन स्पेसिफिकेशन के तौर पर स्विफ्ट कार में 1197 cc इंजन, 60kW@5700rpm पावर, 111.7Nm@4300rpm टॉर्क व 3 सिलिंडर की क्षमता है।
Credit-Google Images
कलर वेटिएंट की बात करें को News Swift कार magma grey, pearl arctic white, splendid silver, novel orage, luster blue व sizzling red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Credit-Google Images
News Swift कार में कंफर्ट & कनवीनिएंस के तौर पर सेन्ट्रल डोर लॉकिंग, इलेक्ट्रिक बैक डोर ओपनर, रियर डीफॉगर, फ्रंट सीट हेडरेस्ट एडजस्ट, पावर & टिल्ट स्टियरिंग, की-लेस एंट्री सिस्टम एवं ऑटो अप/डाउन पावर विंडो विद एंटी पिंच जैसे फीचर हैं।