Author- Afsana  29/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: पौधों में लगे कीड़े को नष्ट करने के लिए आजमाएं ये आसान तरकीब

Credit-Freepik

गर्मियों में पौधों को दें पौषक

गर्मी में मनुष्यों को ही नहीं पेड़ पौधों को भी पौषक की खास जरूरत होती है, जिसकी पूर्ति के लिए उसमें रसायनिक उर्वरकों के बदले देसी खाद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

मिट्टी की बढ़ती है उर्वरता

घर के बनाए हुए खाद ना केवल पौधों को पौषक देते हैं बल्कि उनकी मिट्टी की भी उर्वरता बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे पौधे अच्छे से बढ़ते हैं।

White Line

Credit-Freepik

प्लांट में लगे कीट का इलाज

अगर आप अपने किचन गार्डन के प्लांट्स में कीड़े लगने की समस्या से परेशान हो गए हैं, तो हम आपको इससे बचने का एक सरल तरकीब बताते हैं।

White Line

Credit-Freepik

छाछ का इस तरह करें इस्तेमाल

शायद आपको ये अजीब लग सकता है लेकिन हैं गर्मियों में पौधों को कीट से सुरक्षित रखने के लिए घर पर छाछ से बनाया गया खाद पौधे के कीड़े मकोड़ों से छुटकारा दिला सकता है।

White Line

Credit-Freepik

इन चीजों का करें उपयोग

इस खाद को तैयार करने के लिए आपको एक कप छाछ, एक कप नारियल पानी, थोड़ी हल्दी थोड़ी हींग और आखिरी में एक लीटर पानी को लेना है।

White Line

Credit-Freepik

मिश्रण बनाने का तरीका

इस खाद को बनाने के लिए आपको हल्दी, नारियल पानी और लिया गया हींग अच्छे से मिलाकर दिन भर धूप में छोड़ दें।

White Line

Credit-Freepik

मिश्रण करें तैयार

धूप में पकी इन सभी चीजों को एक लीटर पानी में अच्छे से घोल कर तैयार कर लें।

White Line

Credit-Freepik

इस तरह पौधों में डालें

खाद के रूप में तैयार किए गए इस मिश्रण को अब आप अपने पौधों की जड़ों में अच्छे से डाल दें, या फिर आप इसे प्लांट पर स्प्रे भी कर सकते हैं। 

White Line