Author- Afsana  30/05/2024

Credit- Freepik

खीरा खाने के बाद पानी पीना सही या गलत?

Credit-Freepik

खीरे का सेवन करना

खीरा गर्मियों के मौसम में पाया जाता है, जिसका सेवन सभी करते हैं जोकि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये शरीर को हाइड्रेट की समस्या से भी सुरक्षित रखता है।

White Line

Credit-Freepik

आयुर्वेद का सुझाव

आयुर्वेद के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जिनका सेवन करने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

खीरा खाने के बाद पानी  पीना कैसा है

खीरा खाने के बाद पानी का सेवन करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि ये मेटाबॉलिज्म के काम में रूकावट पैदा करती है, जिससे पेट संबंधित कई परेशनियां भी हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

प्रभावित होता है पी एच लेवल

खीरे के ऊपर से पानी पीने के कारण शरीर का पीएच लेवल प्रभावित हो जाता है, जिससे भोजन पाचन में रुकावटें भी हो सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

पौषक तत्व में कमी

खीरे में कॉपर, विटामिन सी और पौटेशियम के गुण शामिल होते हैं लेकिन खीरा खाने के बाद पानी पी लेने से इन सभी पौषक तत्व की प्राप्ति शरीर को पूरी तरह नहीं हो पाती है।

White Line

Credit-Freepik

हो सकता है लूज मोशन 

खीरा खाने के बाद फौरन पानी का सेवन करने से लूज मोशन की समस्या भी हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

पाचन में समस्या

गर्मी के मौसम में खीरा खाते ही अगर आप पानी का सेवन कर लेते हैं तो इससे पाचन क्रिया डिस्टर्ब हो जाती है जिसके कारण अनपच की समस्या हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

पानी पीने का सही समय

खीरा खुद एक तरल सब्जियों में से एक है, जिसके सेवन के बाद पानी की जरूरत नहीं होती है। इसलिए खीरा खाने के कम से कम 40 मिनट बाद ही पानी पिएं।

White Line