Author- Afsana  1/06/2024

Credit-Freepik

घर को AC की तरह ठंडा करने के लिए आजमाएं ये उपाय

Credit-Freepik

जानलेवा गर्मी

इन दिनों गर्मी चरम पर है, जिसके चलते लोग ठंडक के लिए अपने घरों और ऑफिस में ज्यादा से ज्यादा AC का उपयोग कर रहे हैं। जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत पाया जा सके।

White Line

Credit-Freepik

AC घर को करें ठंडा

आज हम आपको उन कारगर उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर को AC के बगैर भी ठंडा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

White Line

Credit-Freepik

खिड़कियों को खुला रखें

आप अपने कमरे या घर को ठंडा रखने के लिए सुबह और शाम के समय खिड़कियों को खुला रखें क्योंकि उस समय तपमान नॉर्मल होता है, जिससे ठंडी हवाएं आपके घर को भी ठंडा कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

विंडो फैन

दिन भर की धूप के कारण घर में भी तपिश बन जाती है, जिसको कम करने के लिए घर में विंडो फैन को जरूर लगाएं, इससे आपके घर से गर्माहट बाहर निकल जाती है।

White Line

Credit-Freepik

प्लांट्स लगाएं

घर का वातावरण ठंडा रखने के लिए आप अपने घर में ताप को कंट्रोल करने वाले पौधों को लगा सकते हैं, इससे ये प्लांट्स आपके घर के तापमान को ठंडा रखने में मदद करेंगे।

White Line

Credit-Freepik

विंडों फिल्म का करें इस्तेमाल

घर को ठंडा रखने का एक अच्छा उपाए विंडो फिल्म भी है, इसकी मदद से आपके घर की खिड़कियों से धूप टकरा कर वापस चली जाएगी जिससे आपका घर अधिक गर्म नहीं होगा।

White Line

Credit-Freepik

टैबल फैन और बर्फ

घर को ठंडा रखने के लिए आप घर में टैबल फैन के पास एक बड़े बर्फ के टुकड़े को भी रख सकते हैं जीससे हवा टकरा कर आपको ठंडी हवा मिलेगी।

White Line

Credit-Freepik

लाइट 

घर को ठंडा रखने के लिए आप दिन के समय अपने घर की लाइटों को बंद कर सकते हैं, इससे भी आपका घर काफी ठंडा रह सकता है।

White Line