Author- Afsana 2/06/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
हैंगिंग प्लांट्स को अच्छे से ग्रो कराने के लिए उनकी खास केरिंग करने की जरूरत होती है, तब ही आपका प्लांट स्वस्थ रहता है और खूब अच्छे से ग्रो भी करता है।
Credit-Freepik
हैंगिंग प्लांट को लगाने से पहले आपको उसके वजन को माप लेना है, क्योंकि भारी पौधे के मुकाबले लाइट प्लांट्स ज्यादा अच्छे से ग्रो करते हैं।
Credit-Freepik
हैंगिंग प्लांट को लगाने से पहले आपको जागह सुनिश्तिच कर लेनी चाहिए जिससे अगर आपके उस जगह पर ज्यादा धूप आती है तो आप उसके अनुसार ही प्लांट्स का चुनाव करें।
Credit-Freepik
पौधों की मिट्टी बहुत जल्दी ड्राई हो जाते हैं, जिससे बचाने के लिए आप अपने पौधे के मिट्टी में कोकोपीट को शामिल कर सकते हैं, इससे प्लांट में नमी भी बनी रहेगी।
Credit-Freepik
हैंगिंग प्लांट्स में पानी तब ही डालना चाहिए, जब प्लांट की मिट्टी पूरी तरह सूख जाए, लेकिन तेज गर्मी के मौसम में आप निरंतर पानी डाल सकते हैं।
Credit-Freepik
हैंगिंग प्लांट उस तरफ से ज्यादा बढ़ता है जिस ओर उसे अधिक धूप मिलती है इसलिए आप कम से कम 10 से 15 दिनों में प्लांट को रोटेट करते रहें।
Credit-Freepik
आप पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उसकी मिट्टी भी बदल सकते हैं, जिसका सही समय फरवरी का महिना और मौनसून का मौसम है।
Credit-Freepik
प्लांट को हरा भरा बनाए रखने के लिए आप उसमें लिक्विड फर्टिलाइजर का भी छिड़काव कर सकते हैं, जिसका उपयोग आपको किसी स्प्रे बोटेल में करके करना है।
Credit-Freepik