Author- Afsana  26/06/2024

Credit- Freepik

Chanakya Niti in Hindi:  जीवन में सुख समृद्धि के लिए आज ही छोड़ दें इन 6 लोगों का साथ

Credit-Freepik

चाणक्य नीति

चाणक्य द्वारा लिखी गई नीति आज भी कई लोगों का मार्गदर्शन कराती है, इन नीतियों को जीवन में लागु करके कई लोग एक सफल और सुखद जीवन जी रहे हैं।

White Line

Credit-Freepik

विद्या से हीन गुरु

चाणक्य कहते हैं कि यदि आपका गुरु विद्या से हीन है और वो आपको अच्छी शिक्षा की प्राप्ति नहीं करा पाए तो ऐसे में आपको अपने उस गुरु को त्याग देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

क्रोध करने वाली स्त्री

चाणक्य अपनी नीति द्वारा कहते हैं कि जो स्त्री अधिक क्रोध करने वाली हो और वो आपकी इज्जत ना करती हो तो ऐसी महिलाओं का साथ सदैव के लिए छोड़ देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

जिन दोस्तों में प्रेम स्नेह ना हो

अर्थशास्त्री चाणक्य कहते हैं यदि आपके साथ रहने वाले दोस्तों में आपके लिए कोई स्नेह या प्रेम ना बचे तो आपको फौरन ऐसे दोस्तों का साथ छोड़ देना चाहिए, जिससे आप खुद को खुश रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

जिस धर्म में दया और ममता ना हो

हर धर्म में दया और ममता की भावना सभी महसूस करते हैं लेकिन जब आपको ये महसूस हो जाए कि आपको दया या ममता का अनुभव नहीं हो रहा है तो आपको ऐसे धर्म को भी त्याग देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

नशे के आदि मित्र

चाणक्य अपनी नीति शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख करते हैं कि यदि आपका दोस्त नशे का आदि है तो आपको उसका साथ छोड़ देना चाहिए, आप भी खुद को इस आदत से सुरक्षित रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

विरोधी पुत्र

यदि आपका पुत्र आपके ही खिलाफ खड़ा हो जाए और आपको क्षति पहुंचाए तो आप ऐसे पुत्र को भी त्याग दें।

White Line

Credit-Freepik

बुराई करने वाले मित्र

जो दोस्त आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं तो ऐसे दोस्त आपके कभी भी सुख चिंतक नहीं हो सकते हैं, जिससे चाणक्य कहते कि ऐसे मित्रों को भी त्याग देना चाहिए।

White Line