Author- Afsana  26/06/2024

Credit- Freepik

घर को नेगेटिव एनर्जी से भर देते हैं ये 8 पौधे

Credit-Freepik

घर की हर चीज करती है प्रभावित

वास्तु के अनुसार घर में मोजूद हर चीज जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक तरीके से जीवन को प्रभावित करता है। जिस कारण घर में कुछ प्लांट्स को भी नहीं लगाना चाहिए, वरना घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।

White Line

Credit-Freepik

मेहंदी का पौधा

मेहंदी के पौधे पर बुरी शक्ति का वास माना जाता है, जिस कारण उसे घर में लगाने की भूल आपके घर को बरबादी की ओर ले जा सकती है।

White Line

Credit-Freepik

बोनसाई का पौधा

घर में कई लोग इस पौधे को सजावट के तौर पर लगाना पसंद करते हैं लेकिन इस प्लांट से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है, जो आपकी तरक्की में भी रुकावट कर सकती है।

White Line

Credit-Freepik

इमली का पौधा

घर में नकारात्मकता फैलाने वाले पौधों में इमली का पौधा भी शामिल है, जिससे घर का माहोल डरावना भी हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बबूल का पौधा

बबूल का पौधा घर में लगाने से घर में लड़ाई-झगड़ा बढ़ता है, इसके साथ ही इस पौधे से मानसिक बीमारियां भी बढ़ जाती है।

White Line

Credit-Freepik

कांटेदार प्लांट

वास्तु शास्त्र की माने तो घर में कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए, इस पौधे से भी घर में तनाव बना रहता है।

White Line

Credit-Freepik

खजूर का पौधा

खजूर का पौधा दिखने में बेहद सुंदर दिखता है लेकिन इस पेड़ को आँगन में नहीं लगाना चाहिए इससे कर्ज और नकारात्मकता बढ़ जाती है।

White Line

Credit-Freepik

पीपल का पौधा

वास्तु शास्त्र में पीपल का पौधा भी घर में लगाने से मना करा गया है, इस पौधे से घर में नकारात्मकता ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए यदि घर में ये पौधा उग भी जाए तो उसे निकाल देना चाहिए।

White Line