Author- Afsana 30/06/2024
Credit- Google/ Instagram
Credit- Google/ Instagram
हेनरिक क्लासेन ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल का पहला कैच लिया, जोकि रोहित शर्मा का विकेट था। क्लासेन ने पलक झपकते ही कैच पकड़ लिया जोकि देखने में काफी रोमांचक था।
Credit- Google/ Instagram
डेविड मिलर ने शिवमन दुबे का कैच बेहद जबरदस्त तरीके से लिया जिससे उनकी पारी खत्म हो गई। सभी इस कैच की तरीफें भी कर रहे हैं।
Credit- Google/ Instagram
सूर्यकुमार यादव ने भी गेंद हेनरिक क्लासेन के हाथों में दे दी थी जिससे उन्होंने बाउंड्री के पास जाकर बॉल को लपक कर कैच कर लिया था।
Credit- Google/ Instagram
पहली पारी में ऋषभ पंत ने अपना विकेट विपक्षी टीम के हाथों में यूही जाने दिया, ये विकेट बेहद आसान था लेकिन टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी भी था।
Credit- Google/ Instagram
टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्शदीप ने सही मौके पर आगे आकर विपक्षी टीम के कैप्टन का विकेट ले लिया और बॉल इंडियन विकेटकीपर के हाथों में थमा दिया।
Credit- Google/ Instagram
क्लासेन 52 रन बना चुके है, उन्होंने 24 रन पिछले ओवर में हासिल किए हैं। हार्दिक पांड्या के मैदान में आते ही उन्होंने क्लासेन का कैच ले लिया।
Credit- Google/ Instagram
कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का जबरदस्त कैच पकड़ा था।
Credit- Google/ Instagram
कल का मैच देख कर सभी सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए कैच से वाकिफ हैं, कि किस शानदार तरीके से उन्होंने डेविड मिलर का कैच लिया था, जिस कारण भारत एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का हकदार बना है।