Author- Afsana  10/07/2024

Credit- Freepik

प्रेग्नन्सी के दौरान गर्दन हो गई है काली, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Credit-Freepik

प्रेग्नन्सी के दौरान आते हैं बदलाव

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसमें से गर्दन, घुटना और कोहनी का रंग काला होना भी शामिल है। चलिए आज हम इसे साफ करने का तरीका आपको बताते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नींबू का रस

गर्दन के काले पन को हटाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में डबल नींबू का गुलाबजल मिला लें और इस पेस्ट को अच्छे से गर्द पर लगा लें, इससे आपको जल्द फर्क मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

शहद का करें इस्तेमाल

गर्दन के काले पन को हटाने के लिए आप शहद में थोड़ा नींबू को मिला कर पेस्ट की तरह गर्दन के काले हिस्से पर लगा लें, और सुबह धो लें।

White Line

Credit-Freepik

ओटमील का लगाएँ स्क्रब

ओटमील स्क्रब से भी इस कालेपन को साफ किया जा सकता है, जिसके लिए ओटमील पाउडर में एक टमाटर के रस को निचोड़ कर पेस्ट की तरह गर्दन पर स्क्रब कर लें।

White Line

Credit-Freepik

खीरे का रस

खीरे में स्किन क्लीन करने के गुण शामिल होते हैं इसके उपयोग के लिए आपको खीरे का जूस निकाल कर उसके रस में गुलाबजल मिला लें और उसे स्किन पर लगाएं। जल्द फर्क नजर आएगा।

White Line

Credit-Freepik

दही का करें उपयोग

दही में थोड़ा हल्दी और नींबू का रस मिला कर उसे काले हिस्से पर लगा लें, इससे स्किन की डार्कनेस जल्द ठीक हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

पपीते का करें इस्तेमाल

पपीते का इस्तेमाल करने के लिए इसके पल्स में शहद लगा कर इससे स्किन पर मसाज करें ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से आपको आराम मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

आलू का रस लगाएँ

रंग निखारने और डेमेज स्किन को रिपेयर करने में आलू का रस भी मदद करता है, इसके लिए आप कच्चे आलू का रस निकाल कर काले हिस्से पर अच्छे से मलें। कुछ हफ्तों में आपको फर्क दिखाई देगा।

White Line