Author- Afsana  11/07/2024

Credit- Freepik

बरसात में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 फूड्स

Credit-Freepik

मानसून का मौसम

मानसून का मौसम आते ही कुछ लोग बीमार हो जाते हैं वहीं कुछ लोगों की इम्यूनिटी पावर भी वीक हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

इम्यूनिटी का कम होना

बॉडी इम्यूनिटी कमजोर होने के चलते शरीर बहुत जल्द संक्रमित हो जाता है, जिससे खांसी जुकाम आदि बीमारी शामिल है।

White Line

Credit-Freepik

करी पत्ता

बरसात के मौसम में होने वाले इन्फेक्शन से बचने के लिए करी पत्ते का सेवन जरूर करना चाहिए। इसमें एंटीबायोटिक के गुण भी पाए जाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नींबू का सेवन करें

नींबू बारिश के मौसम में खाने से इम्यूनिटी पावर बूस्ट होती है। जिससे शरीर में विटामिन ए और सी की कमी भी पूरी होती है।

White Line

Credit-Freepik

तुलसी

तुलसी बरसो पुरानी नेचुरल तत्वों में से एक है, जिसका सेवन इस मौसम में करने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और इम्यूनिटी पावर भी बढ़ता है।

White Line

Credit-Freepik

अदरक का करें सेवन

अदरक में पैराडोल्स भरपूर मात्रा में शामिल होता है, इन सभी एंटीऑक्सीडेंट के गुण शरीर को एनर्जी देने के साथ इम्यूनिटी पावर भी बढ़ाने में मदद करते हैं।

White Line

Credit-Freepik

काली मिर्च

काली मिर्च में पाइपरीन नाम  तत्व पाया जाता है, जिससे खाने का टेस्ट खुलने के साथ ये सर्दी जुकाम से भी राहत दिलाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

एनर्जेटिक रहेगा शरीर

बारिश के मौसम में इन सभी देसी चीजों को अपने डाइट शाम करके आप खुद को एनर्जेटिक और स्वस्थ रख सकते हैं।

White Line