Author- Naaz Parveen 14/07/2024
Credit- Instagram
Credit-Pinterest
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क का नाम दुनियां के सबसे अमीर आदमियों में सबसे उपर आता है। उनकी नेट वर्थ 249.8 बिलियन डॉलर है।
Credit-Pinterest
जेफ बेजोस दुनियां के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। बता दें, उनकी नेट वर्थ 211.4 बिलियन डॉलर है।
Credit-Pinterest
बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट 200.2 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं और तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit-Pinterest
दुनियां के सबसे अमीर आदमियों में लैरी एलिसन का नाम भी शुमार हैं और उनके पास 179.1 बिलियन डॉलर तक संपत्ति है।
Credit-Pinterest
फेसबुक के को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग पांचवे सबसे अमीर आदमी हैं और यह 174.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
Credit-Pinterest
लैरी पेज भी 152.8 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं और दुनियां के सबसे अमीर आदमियों में काफी उपर आते हैं।
Credit-Pinterest
दुनियां के सबसे अमीर आदमियों में गूगल फाउंडर सर्गी ब्रिन का नाम भी शामिल है। और ये 146.2 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं।
Credit-Pinterest
अमेरिकन बिजनेसमैन बिल गेट्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह 135.3 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक होने के साथ-साथ आठवें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit-Pinterest
अमेरिकन बिजनेसमैन वारेन बफेट 134.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और दुनियां के सबसे अमीर आदमियों में 9वे नंबर पर आते हैं।
Credit-Pinterest
मशहूर बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीव बाल्मर 132.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
Credit-Pinterest
मशहूर इंडियन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम टॉप 10 अमीर आदमियों में शामिल नहीं है। यहीं वह दुनियां के 11वे सबसे अमीर आदमी हैं और 123.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
Credit-Instagram