Author- Afsana  20/07/2024

Credit- Freepik

Chanakya Niti in Hindi: पढ़ाई में सफलता पाने के लिए छात्र इन कामों से हमेशा रहें दूर

Credit-Freepik+Google

चाणक्य ने छात्रों के लिए  कहीं ये बातें

आचार्य चाणक्य ने अपने द्वारा लिखी गई नीति में विद्यार्थियों के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण नीतियों का उल्लेख किया है, जिसे यदि छात्र अपने जीवन में अपना लें तो उन्हें कामयाबी पाने से कोई नहीं रोक सकता।

White Line

Credit-Freepik

इन कामों में ना व्यर्थ करें समय

चाणक्य कहते कुछ ऐसे काम हैं जिनमें विद्यार्थीयों को बिल्कुल भी समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए, चलिए जानते हैं वो कौन से काम हैं।

White Line

Credit-Freepik

क्रोध नही करना चाहिए

अर्थशास्त्री कहते हैं एक छात्र को अपने जीवन में कभी भी क्रोध नहीं करना चाहिए, क्रोध जीवन को नष्ट करने का कारण बनता है। जिससे छात्र को हमेशा दूर रहना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

लालच से दूर रहें

चाणक्य कहते हैं विद्यार्थियों को लालच से भी हमेशा दूर रहना चाहिए, इससे ना ही पढ़ाई में कामयाबी मिलती है और ना ही जीवन में।

White Line

Credit-Freepik

शृंगार में समय व्यर्थ ना करें

चाणक्य विद्यार्थियों को श्रंगार करने और सवरने में समय गवाने से भी मना करते हैं, इससे बेहतर छात्र उस समय में भी पढ़ाई कर सकते हैं, जिससे पढ़ाई में मन लगा रहे।

White Line

Credit-Freepik

भोजन के स्वाद पर ध्यान ना दें

चाणक्य एक छात्र को शिक्षा में सफलता पाने के लिए ये भी सलाह देते हैं कि वह स्वादिष्ट भोजन के बदले पौष्टिक आहार का सेवन करें।

White Line

Credit-Freepik

विद्या की करें पूजा 

चाणक्य ये भी कहते हैं कि छात्र को पढ़ाई में कामयाबी पाने के लिए विद्या की पूजा करनी चाहिए जिससे विद्या भी व्यक्ति को कामयाबी दिलाने में मदद करती है।

White Line

Credit-Freepik

ध्यान रखें चाणक्य की ये बात 

चाणक्य कहते हैं चाहे कोई मनुष्य कितना भी सुंदर क्यों ना हो लेकिन अगर उसके पास शिक्षा नहीं है तो उसकी सुंदरता किसी काम की नहीं है इसलिए शिक्षा की प्राप्ति जरूर करनी चाहिए।

White Line