Author- Afsana  20/07/2024

Credit- Freepik

सावन में भूलकर भी ना करें ये 5 काम, टूट सकती है आफत

Credit-Freepik+Google

सावन का पावन महीना

भगवान शिव जी का ये पवित्र सावन का महीना बेहद खास है, इस महीने में पूजा पाठ के साथ कुछ अन्य ऐसे भी काम है जिन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं वो कौन से काम हैं।

White Line

Credit-Freepik

शरीर पर ना लगाएं तेल

सावन के महीने में यदि कोई शरीर पर तेल लगाता है तो ये शुभ नहीं माना जाता है, ऐसा करने से वो व्यक्ति बीमारियों से घिर सकता है।

White Line

Credit-Freepik

कच्चे दूध का सेवन ना करें

 इस पावन माह में दूध का इस्तेमाल भगवान शिव जी की पूजा में किया जाता है, जिस कारण भूलकर भी कच्चे दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

ना करें विवाह

इस माह में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य जैसे विवाह नहीं करना चाहिए, इसी के साथ ग्रह प्रवेश भी इन दिनों नहीं करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

नाखुन ना काटें

सावन में नाखुन के अलावा दाढ़ी के बाल या सिर के बालों को भी नहीं काटना चाहिए, ऐसा करने से शिव जी नाराज हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हरी पत्तेदार सब्जियां ना खाएं

हरी पत्तेदार सब्जियां किसी भी माह में खाई जा सकती है लेकिन इसका सेवन सावन के माह में नहीं करना चाहिए, इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

आप भी रखें ध्यान

सावन के महीने में आपको भी इन सभी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको भी इन परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

इस दिन से शुरू है सावन

इस साल 2024 में सावन की शुरूआत 22 जुलाई से होगी जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा।

White Line