Author- Afsana  28/07/2024

Credit- Instagram

महिलाओं में हार्ट अटैक आने के 8 लक्षण

Credit- Instagram

हार्ट अटैक के बढ़ रहे केस

बीते कुछ सालों में दिल का दौरा हार्ट अटैक अब हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बन रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता सभी को है।

White Line

Credit- Instagram

महिलाओं में दिखते हैं ये लक्षण

 चलिए जानते हैं इस गंभीर समस्या से पहले महिलाओं में इसके क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

White Line

Credit- Instagram

सांस लेने में कठिनाई

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिनमें से एक ये है कि जिस  महिला को सांस लेने में कठिनाई होती है यह भी एक निशानी है।

White Line

Credit- Instagram

लगातार उल्टी होना

हार्ट अटैक से पहले कुछ महिलाओं को लगातार उल्टी की समस्या को झेलना पड़ सकता है।

White Line

Credit- Instagram

ठंडा पसीना आना

जिन महिलाओं को ठंडा पसीना आता हो तो यह भी घातक हो सकता है।

White Line

Credit- Instagram

हर समय थकावट महसूस होना

कई महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण थकावट के रूप में भी दिखाई देते हैं। जिससे वे दिन भर खुद को थका हारा महसूस करती हैं।

White Line

Credit- Instagram

शरीर में दर्द होना

महिलाओं के शरीर में लगातार भारी दर्द का होना भी इस समस्या की ओर इशारा करता है।

White Line

Credit- Instagram

इस तरह करें बचाव

इस समस्या से बचने के लिए धूम्रपान से दूर रहे अच्छी डाइट फॉलो करें एक्सरसाइज का खास ध्यान रखें और खुद को खुश रखने की कोशिश करें।

White Line