Author- Afsana  30/07/2024

Credit- Freepik

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रोज करें 6 कारगर योगासन

Credit- Freepik

हाई ब्लड शुगर

डायबिटीज को मधुमेह के नाम से भी जाना जाता है, आज के समय में ये बीमारी बड़ों से लेकर बच्चों में भी पाई जाने लगी है, चलिए इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ योगासन के बारे में जानते हैं।

White Line

Credit-- Freepik

धनुरासन

धनुरासन ब्लड शुगर को रेगुलेट करने के साथ थकान और कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है।

White Line

 Credit- Freepik

भुजंगासन

एक्सपर्ट का कहना है कि भुजंगासन निरंतर रूप करना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है, इससे हाई शुगर लेवेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

White Line

Credit- Freepik

कपालभाति

कपालभाति आसान हर कोई आसानी से कर सकता है, इसे करने से एकाग्रता बढ़ती है और शरीर में खून का दौरान बेहतर होने के साथ नियंत्रित भी रहता है।

White Line

Credit- Freepik

शवासन

रोज सुबह 10 से 15 ट मिनट इस योग को करने से भी आप बढ़ते डायबिटीज की समस्या से राहत पा सकते हैं।

White Line

Credit- Freepik

पश्चिमोत्तानासन

इस योगासन में शरीर में खिचाव होता है, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है। इसे नियमित रूप से भी किया जा सकता है।

White Line

Credit- Freepik

बालासन

बालासन करके शरीर में खून का दौरान बेहतर किया जा सकता है साथ ही इससे भी ब्लड शुगर पर काबू पाया जा सकता है।

White Line

Credit- Freepik

निरंतर करने से दिखेगा फर्क

इन सभी बताए गए योगासनों को आप निरंतर सुबह के समय जरूर करें इससे आपका शरीर सेहतमंद के साथ कई बीमारियों से भी मुक्त रहेगा।

White Line