बॉलीवुड में रोमांटिक और एक्शन फिल्मो के अलावा कई अन्य विषयों पर फिल्मे बनी है, जिसमें से एक है होमोसेक्सुअलिटी
बॉलीवुड ने एक लम्बा सफर तह किया है पार्टनर, कल हो ना हो जैसी फिल्मों से लेकर शुभ मंगल ज्यादा सावधान और बधाई दो तक
2016 में मनोज वाजपेयी की फिल्म अलीगढ़ ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. क्योंकि एक ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी. ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक गे प्रोफेसर राम चंद्र सिरस की कहानी है, जिनके एक लड़के के साथ यौन संबंधों का वीडियो वायरल हो गया था।
2016 में आई ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी जिसमें फवाद खान परिवार के सबसे बड़े बेटे बने हैं जो गे हैं. फिल्म में रूढ़ीवाद न दिखाते हुए उसके जीवन की सच्चाई को दिखाया गया है।
इस फिल्म में भूमि और राजकुमार लेस्बियन का रोल प्ले करते है। ‘बधाई दो’ एक अनूठी कहानी लग सकती है, क्योंकि हिंदी फिल्मों में इस तरह की कहानियां कम ही देखने को मिलती हैं।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान एक सेम सेक्स मैरिज पर आधारित है। यह कहानी दो पुरषो की है जो एक दूसरे को बेहद चाहते है। शादी करना चाहते है।
यह दो दोस्तों की कहानी है जो एक लंबे समय के बाद फिर से जुड़ते हैं, केवल यह पता लगाने के लिए कि उनमें एक-दूसरे के लिए भावनाएं हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि एक का बॉयफ्रेंड है और दूसरे को उसकी भावनाओं को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है।