Monday, December 23, 2024
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope 30 August: धनु राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम, जानें मेष...

Horoscope 30 August: धनु राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम, जानें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

Date:

Related stories

Brazil Plane Crash Viral Video: कैमरे में कैद हुआ बर्बादी का मंजर! खौफनाक वीडियो देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Brazil Plane Crash Viral Video: पैसेंजर प्लेन का क्रैश होना कितना दुखदायी हो सकता है इसका जवाब फिलहाल ग्रामाडो शहर के निवासी ही दे सकते हैं। दरअसल, बीते दिन रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर (Gramado City) में एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होने के साथ ही आसमान में आग की लपटें और धुंए का गुब्बार नजर आया।

Horoscope 30 August: दैनिक राशिफल के अनुसार 30 अगस्त 2023 बुधवार का दिन सभी राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। आइए जानते हैं कि आपका राशिफल कैसा रहेगा।

मेष राशि

मेष राशि वालों की बात करें तो आपका दिन ऊर्जावान बना रहेगा। बड़ी खुशखबरी प्राप्त होने से आपकी खुशी और बढ़ जाएगी। परिवार के प्रति जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। इसलिए अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी पूरा करें। कार्य पूरे करने के लिए समय अनुकूल बना हुआ है। व्यापार करने वाले लोगों के लिए व्यापार आगे बढ़ाने के लिए नए प्रयास मिल सकते हैं। व्यापार में हानी भी उठानी पड़ सकती है। इसलिए सोच समझकर ही व्यापार करें। परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान की ओर से संतुष्टि प्राप्त होगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन शुभ हो सकता है। आप दूसरों की भलाई के लिए कार्य करेंगे इससे आपके मन को संतुष्टि प्राप्त होगी। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी कर सकते हैं और मेहमानों का आवागमन होता रहेगा। आप जिस कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं उसमें धैर्य बनाए रखें। आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करें। कोई छोटा झगड़ा बड़े झगड़े का रूप ले सकता है जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो आपका दिन काफी सही होने वाला है। आप अपने मन में किसी बात को लेकर व्यर्थ ही परेशान रह सकते हैं। शाम के समय आपका मन थोड़ा हल्का होगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखे। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो आपका पक्ष थोड़ा कमजोर पड़ सकता है। भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान के करियर को लेकर भी आप काफी खुश हो सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों की बात की जाए तो आपका दिन काफी मिला-जुला रह सकता है। आपका डेली रूटीन आपके ऊपर निर्भर करता है, इसलिए कुछ ऐसे बदलाव करें जिससे आपको फायदा मिले। छात्रवृत्ति की बात करें तो छात्रावास को अपने करियर में सफल होने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है। यदि आप किसी क्षेत्र में अपना सपना साकार करना चाहते हैं तो जरूर कदम उठाए। संतान की ओर से संतुष्ट के प्राप्त होगी। घर में सुख शांति के लिए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहें।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों का दिन अच्छा रहेगा। यदि आप अपने भविष्य के लिए कई योजना बना रहे हैं तो सावधानीपूर्वक कार्य करें। इससे भविष्य पर असर पड़ेगा। किसी भी प्रकार का व्यापार करते हुए बड़े बुजुर्गों की सलाह जरूर लें। आर्थिक तौर पर मजबूत बने रहेंगे और परिवार का भी सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपको आंखों संबंधी परेशानी है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए काफी बढ़िया होने वाला है। नौकरी करने वाले लोगों को अपने बड़े अधिकारियों से मान सम्मान की प्राप्ति होगी। जिसे आपका मन भी खुश हो जाएगा। आपको जो भी कार्य दिया जाएगा उसको आप मन से पूरा करेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद भी होगा।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों का दिन खुशनुमा होने वाला है। आपको किसी नई लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक रुचि लेनी होगी। घर में अचानक से मेहमान का आगमन हो सकता है, जिसकी वजह से आपके काम भी बढ़ जाएंगे। साथ ही आप थकावट भी महसूस कर सकते हैं। शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी के साथ जीवन का महत्वपूर्ण आनंद प्राप्त होगा। संतान की ओर से मन संतुष्ट रहेगा। छोटी-छोटी बातों को लेकर अपना मन परेशान ना करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों की बात करें तो आपका दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी या जमीन संबंधी मामले को लेकर फंसे हुए हैं तो इससे भी छुटकारा मिल सकता है आपकी मान सम्मान में वृद्धि होगी बुजुर्गों का आशीर्वाद भी बना रहेगा जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा नौकरी करने वाले लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन थोड़ा खुशनुमा सकता है। आपकी वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी। लेकिन बड़े बुजुर्गों से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें। परिवार से मतभेद हो सकता है। रोजगार अच्छा मिलने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकती है। इसी के साथ धनु राशि वालों के बिगड़े काम बनने लगेंगे। कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। अपनी सूझबूझ से सही फैसला करें। संतान की ओर से संतुष्टि प्राप्त होगी और जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की बात करें तो आपका दिन सही हो सकता है। अब जो भी बिजनेस करेंगे उसमें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें, इससे आपका काम भी कर सकता है। सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ मिलने की उम्मीद है। संतान की भविष्य को लेकर भी थोड़े चिंतित बने रह सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आपका साथ अच्छा रहेगा। घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन काफी बेहतर हो सकता है। आपको अपने कार्य पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार के लिए भी समय जरूर निकालें और बुजुर्गों के साथ बैठकर जरूर बातचीत करें। यदि आपने किसी योजना पर पैसा लगाया हुआ है तो वह भविष्य में आपको काफी फायदा दे सकता है। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सुख शांति बनी रहेगी। अपने बच्चों के साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन काफी अच्छा हो सकता है। आप जिस कारोबार को करना चाहते हैं इससे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और सारी धन संबंधी परेशानी भी दूर हो सकती है। अपनी धन को हिसाब से खर्च करें। अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आप काफी दुखी होंगे। बच्चों के साथ बैठकर भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत करें। यदि बच्चे आपसे कोई फरमाइश करते हैं तो उनको पूरी करने की कोशिश कर सकते हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है तो इससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories