Monday, December 23, 2024
Homeऑटो2024 Bajaj Chetak Premium EV vs Ather 450X EV: छोटे सफर के...

2024 Bajaj Chetak Premium EV vs Ather 450X EV: छोटे सफर के लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनेगा आपका बेस्ट पार्टनर, यहां देखें अंतर

Date:

Related stories

2024 Bajaj Chetak Premium EV vs Ather 450X EV: इंडियन मार्केट में साल 2024 में भी ढेर सारे इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल्स आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर से मदद मिल सकती है। इस खबर में 2024 Bajaj Chetak Premium EV vs Ather 450X EV की खूबियों के बीच अंतर किया गया है। देखिए दोनों की डिटेल।

2024 Bajaj Chetak Premium EV की खास जानकारी

बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर कर्बी बॉडी पैनल के साथ आता है। फ्रंट में राउंड हैडलैंप और इसमें क्लासी स्टाइल मिलता है। बजाज ने इसे तीन कलर के साथ उतारा है, जिसमें Brooklyn Black, Indigo Blue और Hazelnut शामिल है। इसमें TecPac के साथ दो राइडिंग मोड Eco और Sport मिलते हैं। साथ ही हिल होल्ड असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिया गया है।

2024 Bajaj Chetak Premium EV की रेंज

स्कूटर के दोनों व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बजाज ने 3.2kwh की बैटरी के साथ 127KM की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 73KM की है। ये स्कूटर 4.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। 2024 Bajaj Chetak Premium के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 135463 रुपये है।

Ather 450X EV की खूबियां हैं शानदार

एथर एनर्जी ने इस ईवी स्कूटर को यूथ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। स्पोर्टी एपीरियंस के साथ इसमें शार्प बॉडीवर्क और ऐरोडॉयनैमिक स्टाइल मिलता है।  Ather 450X Gen 3 में 5 राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो Smart Eco, Eco, Ride, Sport और Warp हैं। इसमें हिल असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओवर दी एयर अपडेट (OTA अपडेट), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिमोट चार्जिंग मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

Ather 450X EV की रेंज

इसमें दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। एथर ने इसमें 3.7kwh की बैटरी पैक के साथ 110KM की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 90KM की है और ये 4.30 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 140495 रुपये है।

फीचर्स2024 Bajaj Chetak Premium EV की डिटेलAther 450X EV की डिटल
बैटरी3.2kwh 3.7kwh
रेंज 127KM110KM
टॉप स्पीड73KM 90KM
चार्जिंग टाइम4 घंटे 30 मिनट4 घंटे 30 मिनट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories