Home ऑटो 2024 Maruti Suzuki Dzire: 7 लाख से कम में सनरुफ के साथ...

2024 Maruti Suzuki Dzire: 7 लाख से कम में सनरुफ के साथ लोहे जैसी सेफ्टी, 4 वेरियंट वाली इस कार को मात्र इतने हजार में करें बुक

2024 Maruti Suzuki Dzire कार को लॉन्च कर दिया गया है। ये मारुति की सबसे सस्ती और 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग से लैस कार है। इस गाड़ी की बुकिंग 11000 में कर सकते हैं।

0
2024 Maruti-Suzuki Dzire Picture Credit Google

2024 Maruti-Suzuki Dzire: मारुति कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड 2024 Maruti-Suzuki Dzire गाड़ी को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्पैक्ट सेडान कार NCAP की 5 स्टार रेटिंग पाने वाली सुरक्षित गाड़ी है। मार्केट में पहले से मौजूद Dzire की ये चौथी जनरेशन है। इसके लुक में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरुफ मिल रहा है। 2024 Maruti-Suzuki Dzire Price 6.79 लाख रुपये से लेकर 10.14 लाख रुपये तक है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। ये गाड़ी पेट्रोल और CNG दोनों ही वर्जन में मौजूद है। ये LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ जैसे 4 वेरियंट में उपलब्ध है। गाड़ी की बुकिंग ग्राहक ऑफ लाइन और ऑन लाइन 11000 की टोकन मनी देकर कर सकते हैं।

2024 Maruti Suzuki Dzire में जोड़े गए ये नए फीचर

Picture Credit Maruti-Suzuki

इस गाड़ी में कंपनी ने dual tone interior, spacious cabin, 9-inch infotainment system, wireless Android Auto /Apple Car Play, wireless charger, automatic AC, Suzuki Connect, electric sunroof, tyre pressure monitoring system, 6 airbags जैसे नए फीचर्स को जोड़ा है।

2024 Maruti Suzuki Dzire के सेफ्टी फीचर्स

इस गाड़ी को सेफ्टी में फुल NCAP की 5 स्टार की रेटिंग तो मिली हुई है ही इसके, साथ ही सेफ्टी के लिए Electronic Stability Program, Hill Hold Assist, ABS/ EBD, Brake Assist, 3-point seat belts ,seatbelt reminder जैसे सेफ्टी फीचर्स और 6 एयरबैग मिल रहे हैं।

2024 Maruti Suzuki Dzire का इंजन और अन्य फीचर्स

Picture Credit Maruti-Suzuki
फीचर 2024 Maruti-Suzuki Dzire
इंजन1.2-litre, 3-cylinder पेट्रोल इंजन मिल रहा है।
ट्रांस मिशन5-speed MT और AMT ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
पावर/टॉर्क111.7 न्यूटन मीटर की टॉर्क और 51.3 kW की पावर देती है।
माइलेज24.79 kmpl से लेकर 33.73 km का माइलेज दे सकती है।
टायर15-inch dual-tone टायर मिल रहा है।
सीट5 सीटर कार है।

इन गाड़ियों से है मुकाबला

इस गाड़ी की प्री-बुकिंंग पहले ही शुरु कर दी गई थी। लॉन्च के बाद कुछ ही दिनों में इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी। इस गाड़ी का मुकाबला इस सेगमेंट में आने वाली Tata Tigor, Hyundai Aura और Honda Amaze जैसी गाड़ियों से है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version