2025 Bajaj Chetak EV: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दे दी है। इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज ने बड़ा धमाका किया है। 2025 Bajaj Chetak EV को लाकर बजाज ने बता दिया है कि वह ईवी मार्केट में राज करने आया है। आपको बता दें कि बजाज ने 35 सीरीज के तहत 3 वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इन्हें 3501, 3502 और 3503 नाम दिया गया है। तीनों ही वेरिएंट्स को कंपनी ने ढेर सारे खास फीचर्स से लैस किया है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यहां बताई गई 5 खास खूबियों के बारे में जानना चाहिए। ये खासियतें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे अलग बनाती है।
2025 Bajaj Chetak EV की यूनिक स्टाइलिंग
कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी अलग रखने की कोशिश की है। कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर डेवलेप किया गया है। इसमें नए लुक के साथ हैडलाइट दी गई है। इसमें काले रंग मिलता है। इसमें नया फ्रेम और पहले से स्लिम टर्न इंडीकेटर्स देखने को मिलते हैं।
2025 Bajaj Chetak EV लंबा स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबा रखा गया है। जी हां, कंपनी ने इसमें 25mm के व्हीलबेस दिए हैं। इस वजह से इसकी सीट 80mm तक की है। बड़े व्हीलबेस होने के कारण इसमें ज्यादा बड़ा फुट बोर्ड मिलेगा। इस वजह से लोगों को काफी आराम मिल सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150KM से अधिक की रेंज मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज पर 153KM की दूरी पूरी कर लेगा। हालांकि, इसकी जनरल रेंज 125KM रह सकती है। मगर इसकी कीमत के हिसाब से इसकी रेंज काफी लोगों को संतुष्ट कर सकती है।
खास फीचर्स
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई यूनिक फीचर्स दिए हैं। इसमें नई बोंडेड ग्लास के साथ टीएफटी स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले नेविगेशन के साथ ही टच मोड में भी काम करती है। इसमें कॉल, मैसेज, इमरजेंसी अलर्ट और नोटिफिकेशन की भी सुविधा मिलती है। इसमें थेफ्ट अलर्ट और ऐप के जरिए स्पीड लिमिट भी सेट की जा सकती है।
नई बैटरी और चार्जिंग की सुविधा
दिग्गज वाहन कंपनी बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5kwh की नई बैटरी दी है। इसके साथ 950वाट का ऑन बोर्ड चार्जर आता है, जो कि 3 घंटे में शून्य से 80 फीसदी चार्जिंग कर देगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नया कूलिंग सिस्टम भी दिया है। ऐसे में इसकी मोटर बेहतर ढंग से काम करेगी।
2025 Bajaj Chetak EV Price
बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये और 1.27 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इस स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ola S1 और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होने की संभावना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।