2025 Bajaj Chetak EV: फाडा यानी फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन ऑफ इंडिया के आंकड़ें यह बताते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि कई कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही हैं। इस लिस्ट में दिग्गज कंपनी बजाज का नाम भी आता है। बजाज के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Upcoming Electric Scooter) 2025 Bajaj Chetak EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। चलिए नीचे आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
2025 Bajaj Chetak EV की संभावित कीमत
नए बजाज चेतक ईवी को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा बातचीत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 Bajaj Chetak EV की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 90 से 95000 रुपये हो सकती है। इस हिसाब से इसका दाम 1 लाख रुपये के भीतर रह सकता है।
वहीं, इसके टॉप मॉडल का दाम 1.28 लाख रुपये तक जा सकता है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इसका स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी आएगा। ऐसे में उसकी कीमत कुछ हजार रुपये अधिक हो सकती है।
2025 Bajaj Chetak EV में मिल सकता है ऐसा डिजाइन
- बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तभी से इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने लगी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस Upcoming Electric Scooter का डिजाइन रेट्रो शेप में होगा।
- हालांकि, इसके अलावा कुछ ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में राउंड एलईडी हैडलैंप, कर्व बॉडी पैनल और पीछे की ओर पुराने मॉडल की तरह ही समान लुक रखा जाएगा।
- इसमें नए चेसिस मिलने की संभावना है। इस वजह से स्कूटर का वजन कम हो सकता है। स्कूटर की हैंडलिंग और ब्रेकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।
2025 Bajaj Chetak EV के लीक स्पेक्स
- अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी के साथ लगभग 150KM की रेंज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी टॉप स्पीड 70KM की हो सकती है। बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग रंगों में उतार सकती है।
- कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि को 20 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
- वहीं, बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola S1 series, Ather Rizta और TVS iQube जैसे मॉडलों से हो सकता है।
- बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी ने इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।