Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोCars Under 10 Lakhs: 10 लाख की रेंज में Mahindra Thar, TATA...

Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख की रेंज में Mahindra Thar, TATA Tiago के अलावा ये हैं दमदार कारें, फीचर्स जानकर तुरंत खरीद लेंगे

Date:

Related stories

Cars Under 10 Lakhs: देश का ऑटो सेक्टर इस टाइम अपने चरम पर बना हुआ है। भारत की और कई विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडलों को बाजार में पेश कर रही हैं। कारों की बढ़ती मांग ने कंपनियों को मुनाफा दिया है और इस वजह से ग्राहकों को नए मॉडल मिल रहे हैं। इसी बीच अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। आपका बजट 10 लाख रुपये के आसपास है तो आप आसानी से एक दमदार कार खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।

Tata Tiago

इस लिस्ट में पहला नाम आता है टाटा मोटर्स की शानदार कार Tata Tiago का, ये कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आती है। कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है। ये कार पेट्रोल वर्जन में 20.9km की माइलेज दे सकती है। ये कार 1199cc इंजन के साथ आती है। इतनी क्षमता के साथ ये कार 72bhp की पावर दे सकती है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 5.54 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 8.05 लाख रुपये है।

इंजन1199cc
ताकत72bhp
टॉर्क95nm
माइलेज20.9km

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी कंपनी की Maruti Suzuki Alto K10 काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इस कार को 998cc के इंजन के साथ पेश किया है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। इतनी क्षमता के साथ ये कार 55.92bhp की ताकत पैदा करती है। ये कार 25km की माइलेज देने का दावा करती है। ये कार लोगों को काफी पसंद आती है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 3.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है।

इंजन998cc
ताकत55.92bhp
टॉर्क82.1nm
माइलेज25km

Mahindra Thar

इस लिस्ट में महिंद्रा कंपनी का नाम भी शामिल है। महिंद्रा की गाड़ी अपनी मजबूती के साथ अपने दमदार लुक के लिए जानी जाती है। Mahindra Thar 1497cc इंजन के साथ आती है। इतनी ताकत के साथ ये गाड़ी 113.93bhp की पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 15.2km की माइलेज देती है। ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। इस गाड़ी की शुरूआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 16.49 लाख रुपय है।

इंजन1497cc
ताकत113.93bhp
टॉर्क300nm
माइलेज15.2km

ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories