Harley Davidson Strap Tank: अभी तक आपने 70 से 80 लाख रुपये तक की मंहगी बाइक के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज दुनिया की सबसे महंगी बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत सुन आप चौंक जाएंगे। इस बाइक को लेकर आप अंदाजा लगे रहे होंगे कि यह बाइक 1 करोड़ से दो करोड़ के बीच होगी लेकिन ऐसा नहीं है। इस बाइक की भारी-भरकम बोली लगाई गई है। तो आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत और खासियत के बारे में।
ये भी पढ़ें: Audi ने लॉन्च की Q3 Sportback जबरा SUV कार, जानिए इसके शानदार फीचर्स और जानदार कीमत
दुनिया की सबसे मंहगी बाइक
दुनिया की सबसे मंहगी बाइक में अब Harley Davidson की विंटेज बाइक का नाम शुमार हो गया है और इस बाइक की कीमत 7.73 करोड़ रुपये है। यह बाइक हाल ही में अमेरिका के एक शहर लॉस वेगास मे नीलामी की गई है। यह बाइक 1908 मॉडल की विंटेज बाइक है और यह 115 साल पुरानी है जिसकी 935000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 77317020 भारतीय रुपये में बोली लगी है। इस बोली के बाद यह मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में आ चुकी है।
दुनिया की सबसे मंहगी दूसरी बाइक Harley Davidson Strap Tank
इसके अलावा इस नीलामी इवेंट में एक और बाइक की बोली लगी जो कि अब दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी बाइकों की लिस्ट में आ चुकी है। इस बाइक का नाम Harley Davidson Strap Tank है और यह सन 1907 का मॉडल है। इस बाइक की बोली 5.91 करोड़ रुपये में लगी है। मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक Harley Davidson ने साल 1908 में इस बाइक की कुल 450 यूनिट्स को बनाया गया था जिसमें से केवल 12 यूनिट्स ही सड़कों पर चलती हुई दिखाई देती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक का नाम स्ट्रैप टैंक रखने के पीछे कारण यह बताया गया है कि इस बाइक के फ्रेम को निकेल प्लेट को ऑयल और फ्यूल टैंक के साथ जोड़ा गया है। अब यह बाइक सड़कों पर नहीं के बराबर दिखाई पड़ती है और लेकिन आज भी इस बाइक के चाहने वाले काफी लोग हैं।
ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।