Monday, December 23, 2024
HomeऑटोABZO VS01 Electric Bike: सिंगल चार्ज में दमदार रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल...

ABZO VS01 Electric Bike: सिंगल चार्ज में दमदार रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, दिखने में है स्टाइलिश

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

ABZO VS01 Electric Bike: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान को देखकर कंपनियां इस सेगमेंट में जोरों-शोरों से वाहन पेश कर रही हैं। गाड़ियां और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तो सेगमेंट में तेजी आई ही है साथ ही अब इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लॉन्च की जा रही हैं। हाल ही में ABZO Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ABZO VS01 Electric नाम से लॉन्च हुई इस बाइक की क्षमता सिंगल चार्जिंग में 180 किमी की रेंज देने की है। इसे केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हम यहां इसी मोटरसाइकिल के बारे में बात करने वाले हैं।

ABZO VS01 Electric Bike की रेंज और बैटरी

घरेलू वाहन निर्माता ABZO मोटर्स के द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें बाइक में 72 V 70Ah लिथियम आयन बैटरी सुनिश्चित की गई है। जो फुल चार्ज होने पर 180 किमी तक की रेंज दे सकती है। इस बाइक को तीन मॉड्स में उपलब्ध करवाया गया है। जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। जिनकी रेंज क्रमश: 45 किमी/प्रतिघंटा, 65 किमी/प्रतिघंटा, 85 किमी/प्रतिघंटा है। ABZO VS 01 बाइक 6.3Kw की पीक पावर और 190 एनएम का टॉर्क निकाल सकती है।

ABZO VS01 Electric Bike के फीचर्स

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सीबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक ऑफर किए गए हैं। फ्रंट में टेलिस्कॉर्पिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक ऑब्जर्बर की सुविधा दी गई है। इसमें रिवर्स मोड, डिजिटल क्लस्टर, उन्नत तकनीक से लैस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। कंपनी दावा करती है बाइक की बैटरी को नॉर्मल मोड में 6 घंटा 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ ये 3 घंटा 20 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

फीचर्स ABZO VS01 Electric Bike
रेंज 180 किमी तक की रेंज
बैटरी 72 V 70Ah लिथियम आयन बैटरी
शक्ति 190 एनएम का टॉर्क निकाल सकती है।
चार्जिंग समय 3 घंटा 20 मिनट फास्ट चार्जिंग के साथ, नॉर्मल मोड में 6 घंटा 35 मिनट
अन्य टेलिस्कॉर्पिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक ऑब्जर्बर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories