Home ऑटो बिना पेट्रोल 180km दौड़ने वाली ABZO vs01 Electric Bike हुई 50000 सस्ती,...

बिना पेट्रोल 180km दौड़ने वाली ABZO vs01 Electric Bike हुई 50000 सस्ती, लुक देखते ही धड़क जायेगा दिल

ABZO vs01 Electric Bike 50 हजार रुपए सस्ती हो गई है। इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

0
ABZO vs01 Electric Bike

ABZO vs01 Electric Bike: देसी कंपनी ABZO Motors ने अपनी बेहद धाकड़ और टिकाऊ ABZO vs01 Electric Bike को 50 हजार रुपए सस्ता कर दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है । जिसे पिछले ही साल लॉन्च किया गया था। ABZO मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक ABZO-VS01 अपने अनोखे लुक के लिए जानी जाती है।

ABZO vs01 Electric Bike हुई 50 हजार सस्ती

ये बाइक 1921.45 लाख की एक्स शोरुम कीमत के साथ पेश की गई थी। लेकिन अब ये सस्ती हो गई है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर दी है। ये सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देती हैं। LED headlights , taillamps, digital instrument cluster, tubeless 17-inch alloy wheels, Eco, Normal और Sports modes जैसे फीचर्स के साथ आती है। सेफ्टी के लिए इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

ABZO vs01 Electric Bike के फीचर्स

फीचरABZO vs01 Electric Bike
टॉर्कMax Torque 190 nm की मिलती है।
पावरPeak power – 6.3 kW की मिलती है।
चार्जQuick चार्जर से 3 घंटे में चार्ज होती है वहीं, Normal चार्जर से 6 घंटे में चार्ज होती है।
रेंज 180 kilometers की रेंज मिलती है।
मोड normal, eco, और sport मोड दिए गए हैं।
स्पीड6 सेकंड में 0 to 60 km की स्पीड पकड़ती है।
ग्राउंड क्लीयरेंस 58 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 700 मिमी सीट मिलती है।
बैटरी5 kWh battery की बैटरी मिलती है।

ABZO vs01 Electric Bike का क्रूजर लुक किसी को भी प्रभावित कर देता है। अगर आप इस महंगाई के जमाने में कोई अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version