Home ऑटो ADAS फीचर ने Mahindra & Mahindra की XUV700 को दिलाया भरपूर प्यार,...

ADAS फीचर ने Mahindra & Mahindra की XUV700 को दिलाया भरपूर प्यार, जल्द ही इन कारों में भी आ सकती है ये तकनीक

0
Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra

Mahindra & Mahindra: देश की पुरानी कार कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी मजबूत गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इंडियन कार बाजार में महिंद्रा की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। मार्केट में महिंद्रा की एसयूवी कारों का जलवा है। ऐसे में कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का काम करती रहती है। इसी बीच एक खास जानकारी आई है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा की दमदार एसयूवी गाड़ी एक्सयूवी700 (XUV700) को एडीएएस (ADAS), एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर के साथ बेहद ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक्सयूवी700 में एडीएएस फीचर के साथ 1 लाख से अधिक कस्टमर्स ने गाड़ी खरीदी हैं।

महिंद्रा ने ADAS फीचर पर क्या कहा

महिंद्रा ऑटोमोबाइल बिजनेस के सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा है कि ग्राहकों के लिए कार खरीदने में एडीएएस फीचर का होना काफी अहम हो गया है। इस फीचर की वजह से लोगों को आराम के साथ सेफ्टी भी मिलती है। यही वजह है कि ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिक पैसे खर्च करते हैं। जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में एडीएएस फीचर को और बेहतर और अफोर्डेबल बनाने का काम करेगी, ताकि अन्य कस्टमर्स भी इस फीचर का लाभ उठा सकें।

इन कारों में जल्द मिल सकता है ADAS

उन्होंने कहा कि हम इस फीचर को अपने अन्य मॉडलों में भी जोड़ेंगे। इसमें स्कॉर्पियो एन पिकअप वर्जन, एक्सयूवी300 और एक्सयूवी400 मॉडल शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि आने वाली कारों में एडीएएस लेवल-2 तकनीक दी जा सकती है।

ADAS क्या है और किन गाड़ियों में मिलता है

भारतीय कार बाजार में हुंडई वरना, एमजी हैक्टर, एमजी एस्टर, होंडा सिटी, टाटा हैरियर और टाटा सफारी में ये फीचर दिया गया है। आपको बता दें कि एडीएएस फीचर में लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version